राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Dudu Sisters Mass Suicide Case: 3 सगी बहनों की आत्महत्या मामला, तीनों के पति समेत सास और जेठानी गिरफ्तार - Police arrested in laws of Dudu sisters

3 सगी बहनों के दो बच्चों समेत सामूहिक आत्महत्या मामले में पुलिस ने बहनों के पति, सास और जेठानी को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई मृतकाओं के पिता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर की (Dudu Sisters In Laws Arrested) गई है.

Dudu Sisters Mass  Suicide Case
सामूहिक आत्महत्या करने के मामले में मृतकाओं के पति, सास और जेठानी गिरफ्तार

By

Published : May 29, 2022, 12:05 PM IST

जयपुर. जिला ग्रामीण के दूदू थाना इलाके में 3 सगी बहनों के दो बच्चों समेत सामूहिक आत्महत्या मामले में पुलिस ने बहनों के पति, सास और जेठानी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी के बाद अब अन्य लोगों की भूमिका की (Dudu Massive suicide case accused Arrested) भी जांच की जा रही है.

दहेज के लिए किया जा रहा था प्रताड़ित:परिवादी की तीनों बेटिया कालू, ममता और कमलेश बीए पास थी, जिनका बाल विवाह हुआ था. उन्हे ससुराल पक्ष की ओर से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. जिसके चलते तीनों तनाव में चल रही थीं. इस ज्याद्ती से परेशान होकर तीनों ने 2 बच्चों के साथ सामूहिक आत्महत्या का कदम उठाया. इस घटना के बाद पुलिस ने प्रकरण में कार्रवाई करते हुए दहेज, हत्या और दहेज प्रताड़ना के आरोप में कल्लू देवी के पति नर सिंह, ममता के पति जगदीश, और कमलेश के पति मुकेश, सहित सास संतोष और जेठानी मीना देवी को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें.5 Bodies Recovered from well in Jaipur : दूदू में कुएं से 3 सगी बहनों समेत 2 बच्चों के मिले शव, गांव में हाहाकार

सामूहिक आत्महत्या से पहले व्हाट्सएप पर लगाया स्टेटस:तीनों सगी बहनों का एक ही घर में विवाह हुआ था. तीनों बहनों ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर एक साथ ही अपने बच्चों के साथ यह कदम उठाया. सामूहिक आत्महत्या करने से पहले एक बहन ने व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाया जिसमें उसने लिखा कि 'रोज-रोज के मरने से बेहतर एक साथ मरना अच्छा है, अगले जन्म में हमें एक घर में जन्म देना'.

पिता को थी आशंका: एडिशनल एसपी दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि 26 मई को सरदार मीणा ने तीनों बेटियों की मौत का मामला दर्ज करवाते हुए उनके ससुराल पक्ष के लोगों पर काफी गंभीर आरोप लगाए थे. अपनी रिपोर्ट में सरदार ने बताया था की उनके ससुराल पक्ष के लोग उनसे दहेज की मांग करते हुए उनकी बेटियों के साथ मारपीट कर उन्हे परेशान करते थे. खुद के साथ हो रहे अत्याचार से परेशान हो कर ही 25 मई को उनकी तीनों बेटियां अपने बच्चों को लेकर घर से निकल गई थी. जिसके बाद उन्होंने नरेना रोड पर एक कुएं में कूद कर अपनी (Dead Bodies Of 3 Sisters Along With 2 Kids) जान दे दी. बच्चों समेत तीनों बहनों का शव शनिवार 28 मई को कुएं से बरामद किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details