राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः 3 महीने में 36 चोरी करने वाली गैंग का हुआ पर्दाफाश, चार बदमाश गिरफ्तार - जयपुर में 36 चोरी

जयपुर की रेनवाल पुलिस ने तीन महीनें में 36 चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस चोरों से पूछताछ के आधार पर चोरी का समान बरामद कर रही है.

चोर गैंग गिरफ्तार, thief gang arreasted in jaipur
36 चोरी करने वाली गैंग

By

Published : Aug 7, 2021, 5:06 PM IST

Updated : Aug 7, 2021, 10:59 PM IST

जयपुर. रेनवाल पुलिस ने महज तीन महीनें में 36 चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में सरगना सहित चार बदमाशाें काे गिरफ्तार किया है. चोर गैंग दिन में स्कूल, कारखाना और दुकान की रेकी कर रात को उसे निशाना बनाते थे, वहीं बाईक चोरी करते थे.

पढ़ेंःजोधपुर में हथियारों की खेप के साथ पकड़ा गया MP का हलवाई, ATS-SOG ने दबोचा

बदमाशों ने 20 चोरी और 16 बाइक चोरी करना कबूला है. पुलिस ने चोराें से चाेरी में काम लेने वाली एक कार और बाइक भी जब्त की है. साथ ही चोरी का माल भी बरामद किया है. शनिवार को एएसपी ज्ञानप्रकाश नवल ने पुलिस थाने पर प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर चोर गैंग की पूरी जानकारी दी.

एडिशनल एसपी ज्ञान प्रकाश नवल

एएसपी ने बताया कि सभी आरोपी पहली बार पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. इस गैंग ने महज तीन माह में 36 चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. बदमाश मौज मस्ती औक एशो आराम की जिंदगी जीने के लिए चोरी करते थे.

पढ़ेंःराजस्थान पुलिस की पहलः अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए गांव-गांव में बनाए गए ग्राम रक्षक

गैंग के सदस्य चोरी से पहले वहां की रेकी करते थे. चोर बाइक की चोरी के लिए बस से चिन्हित जगह पहुंचते थे. वहां मास्टर चाबी लगाकर बाइक की चोरी करते थे. पुलिस चोरी की बाइक और सामान बरामद कर रही है. चोर गैंग को पकड़ने में थानाप्रभारी हितेश शर्मा और टीम की अहम भूमिका रही.

कहां की चोरियांः

इस गिरोह ने छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जो चीजें हाथ लगी उसे चुरा लिया. इस गैंग के निशाने पर सबसे ज्यादा बाइक रही है. इस गैंग ने स्कूल तक को नहीं छोड़ा वहां भी काफी चोरियां की. शादी समारोह से लेकर स्कूल, दुकान, बस स्टैंड के पास का एरिया, मंदिर के पास के एरिया सहित कई जगहों को निशाना बनाते हुए तीन महिने में 36 चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

Last Updated : Aug 7, 2021, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details