जयपुर. रेनवाल पुलिस ने महज तीन महीनें में 36 चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में सरगना सहित चार बदमाशाें काे गिरफ्तार किया है. चोर गैंग दिन में स्कूल, कारखाना और दुकान की रेकी कर रात को उसे निशाना बनाते थे, वहीं बाईक चोरी करते थे.
पढ़ेंःजोधपुर में हथियारों की खेप के साथ पकड़ा गया MP का हलवाई, ATS-SOG ने दबोचा
बदमाशों ने 20 चोरी और 16 बाइक चोरी करना कबूला है. पुलिस ने चोराें से चाेरी में काम लेने वाली एक कार और बाइक भी जब्त की है. साथ ही चोरी का माल भी बरामद किया है. शनिवार को एएसपी ज्ञानप्रकाश नवल ने पुलिस थाने पर प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर चोर गैंग की पूरी जानकारी दी.
एएसपी ने बताया कि सभी आरोपी पहली बार पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. इस गैंग ने महज तीन माह में 36 चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. बदमाश मौज मस्ती औक एशो आराम की जिंदगी जीने के लिए चोरी करते थे.