जयपुर.राजधानी में बढ़ती गैंग वार और फायरिंग की घटनाओं को लेकर जयपुर नॉर्थ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सोमवार को फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले शातिर बदमाश शहजाद कुरैशी उर्फ डूटी को गिरफ्तार कर लिया है. कुख्यात बदमाश पर करीब 20 से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज हैं.
बदमाश शहजाद को पुलिस ने दबोचा बता दें कि जयपुर का सबसे बड़ा डॉन बनने का सपना देखता वाले कुख्यात बदमाश शहजाद कुरैशी उर्फ डूटी पर पुलिस ने नकेल कस दी है. शहर में अवैध हथियारों के दम पर खूनी खेल खेलने वाले शहजाद पर करीब 20 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. शहजाद खुद बड़ा डॉन बनने का सपना देखता है, जिसके चलते उसने शहर में दूसरी गैंग के सरगना मुन्ना तलवार का सफाया कराने के लिए अपनी गैंग के साथियों को हथियार मुहैया कराए थे.
पढे़ं- गुजरात-राजस्थान-पंजाब और हरियाणा सहित कई अन्य राज्यों में लूट और डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार, 10 से अधिक संगीन मामले हैं दर्ज
जानकारी के अनुसार शातिर बदमाश अपने साथियों के साथ जुए सट्टे के काम के अलावा जमीनों पर कब्जा करना और वसूली करने का भी काम करता है. वहीं, शहजाद का मकसद अन्य बदमाशों को अपनी गैंग में शामिल कर खुद जयपुर का सबसे बड़ा डॉन बनना है. ऐसे में जयपुर नॉर्थ पुलिस ने शहर में लगातार बढ़ रही वारदातों को लेकर शहजाद कुरैशी उर्फ डूटी पर नकेल कस दी है.
बता दें कि पुलिस ने शहर में बीते दिनों गैंग वार के चलते हुई फायरिंग की घटनाओं का खुलासा करते हुए कुख्यात बदमाश अशरफ की गैंग को दबोचा था और उनसे पूछताछ के दौरान हथियार सप्लाई करने वाले बदमाश शहजाद का नाम सामने आया था. जिसके बाद पुलिस की टीम लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी. लेकिन, आखिरकार पुलिस ने सोमवार को बदमाश शहजाद को दबोच लिया.