जयपुर/नीमच. शहर में एक नाबालिग की जबरन शादी करवाने और बाल तस्करी जैसा मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पीड़ित 15 वर्षीय नाबालिग को बरामद करने और उसको 1 लाख रुपये में बेचकर शादी कराकर खरीद फरोख्त करने वाले 3 पुरुष और 3 महिला आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार किया है.
सायबर सेल की मदद से नाबालिग तक पहुंची पुलिस
पुलिस थाना बघाना में जाकर नाबालिग की मां ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति ले गया है. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सायबर सेल की मदद से नाबालिग के सम्बंध में जानकारी प्राप्त हुई. चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) के पास रहने की जानकारी होने पर सायबर सेल की मदद और मुखबिर की सूचना पर पुलिस पार्टी चित्तौड़गढ़ पहुंची. जहां पर रजिया और राजेन्द्र सिंह मिले, जिन्होंने बताया कि नाबालिग लड़की भीलवाड़ा के किसी लड़के के साथ सूरत (गुजरात) में है. पुलिस पार्टी सूरत रवाना हुई, जहां से नाबालिग को दशरथ सिंह के कब्जे से छुड़ाया गया.