राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

युवक की गोली मार कर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा - जयपुर में हत्या

राजधानी के मुरलीपुरा इलाके में 5 अक्टूबर को हुई महावीर मीणा की हत्या के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मुरलीपुरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है. इसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.

Murder accused arrested, जयपुर हत्या न्यूज
हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 7, 2019, 6:38 AM IST

जयपुर.राजधानी के मुरलीपुरा इलाके में 5 अक्टूबर को हुई दिन दहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बदमाश कमल गुर्जर उर्फ छोटू गुर्जर निवासी इशरदा सवाई माधोपुर को पुलिस ने पकड़ा है. बदमाश ने वारदात की पूरी रणनीति तैयार की थी. साथ ही आरोपी ने हत्यारों को मृतक महावीर मीणा की लोकेशन बताई और फिर इसके बाद हत्या हुई.

हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी मुरलीपुरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है. इसके खिलाफ विभिन्न थानों में डेढ़ दर्जन से अधिक संगीन मामले भी दर्ज हैं. दरअसल 5 अक्टूबर को लोहामंडी रोड हरमाड़ा में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने महावीर मीणा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसमें आरोपी शिवराज सिंह उर्फ कालू को पुलिस ने 15 अक्टूबर को ही गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन दूसरा आरोपी कमल गुर्जर उर्फ छोटू मौके से फरार हो गया.

जिसकी तलाश में पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन किया. जिसके बाद टीम ने कमल और छोटू को सीकर रोड स्थित मुरलीपुरा से गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद आरोपी ने पूछताछ में महावीर मीणा की लोकेशन व फोटो उपलब्ध करवाने की बात कबूली है.

पढ़ें- कोटा: फायरिंग कर मोटरसाइकिल लूट के 2 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, एक बालक भी निरुद्ध

बता दें कि 5 अक्टूबर को प्रवीण पब्लिक स्कूल के पास दिनदहाड़े दोनों बदमाशों ने गोली मारकर महावीर मीणा की हत्या की थी. इससे पूर्व महावीर मीणा को शिवराज सिंह ने फेसबुक के माध्यम से धमकी भी दी थी. हालांकि हत्याकांड में शिवराज सिंह उर्फ कालू को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है.

फिलहाल आरोपी कमल उर्फ छोटू पुलिस अभिरक्षा में है. जिससे अन्य बदमाशों के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है. आरोपी कमल गुर्जर के खिलाफ विभिन्न थानों में 18 आपराधिक प्रकरण दर्ज है. जिनको अभी पुलिस खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details