जयपुर. राजधानी की सोडाला थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने रविवार को हत्या के मामले में 6 महीने से फरार चल रहे एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार (Police arrested the accused of murder) किया है. हत्यारा बेहद शातिर है जो कि पुलिस से बचने के लिए कभी नेपाल तो, कभी घने जंगलों में फरारी काट रहा था.
पुलिस हत्यारे को गिरफ्तार करने मधुबनी बिहार गई, तो वह पुलिस टीम को देख खेतों के रास्ते बॉर्डर क्रॉस कर नेपाल भाग जाता था. वहीं, आरोपी घने जंगलों में पेड़ों के नीचे फरारी काट रहा था, लेकिन घर लौट के नहीं आता था. ऐसे में हत्यारे को पकड़ना जयपुर पुलिस के लिए एक बड़ा चैलेंज बन गया. डीसीपी साउथ मृदुल कच्छावा ने बताया कि मुखबिर के जरिए हत्यारे के अपने किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने मधुबनी बिहार आने की पुख्ता सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस टीम को हत्यारे के गांव पहुंचकर उसे दबोच लिया.
पढ़े: Bhilwara constable murder case: आरोपी राजू फौजी को भीलवाड़ा पुलिस के हवाले किया, जोधपुर में भी मामला दर्ज
डीसीपी साउथ मृदुल कच्छावा ने बताया कि नवंबर 2021 में विनय यादव उर्फ अश्वनी ने अपने रिश्तेदार कृष्णदेव यादव की सोडाला थाना इलाके के सुशीलपुरा में हत्या कर दी थी और शव को कमरे में बंद करके भाग गया था. पुलिस ने आरोपी विनय यादव की पड़ताल की तो पता चला कि वह बिहार के मधुबनी में रह रहा है. विनय यादव के गांव से महज 500 मीटर की दूरी पर नेपाल देश की सीमा लगती है. ऐसे में हत्यारे के नेपाल भाग जाने की संभावना बढ़ गई. पुलिस टीम जब भी हत्यारे को गिरफ्तार करने उसके गांव जाती तो, वह खेतों के रास्ते भागकर नेपाल चला गया. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जयपुर पहुंची चुकी है.
पढ़े: Murder Accused Arrested in Jodhpur: बुजुर्ग की हत्या कर चांदी के कड़े लूटने वाला हत्यारा गिरफ्तार
अवैध संबंधों के चलते हत्या करने का अंदेशा : हत्यारा विनय यादव मृतक कृष्णदेव यादव का ममेरा भाई है. पुलिस की ओर से की गई अब तक की पड़ताल में यह बात सामने आई है कि आरोपी के मृतक की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे. जिसकी भनक मृतक को लग गई थी. जिस पर विनय ने कृष्णदेव के लिए शराब पार्टी का आयोजन किया और पार्टी के दौरान ही गला रेत पर कृष्णदेव की निर्मम हत्या कर दी. फिलहाल, इस पूरे प्रकरण में मृतक की पत्नी की भूमिका के बारे में भी पुलिस जांच कर रही है.