राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: दुकान से रेजगारी चुराने के मामले पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार - दुकान से चोरी करने का मामला

जयपुर के बस्सी इलाके में चोरी की वारदातों की रोकथाम के मद्देनजर क्षेत्र में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी दुकान से कॉस्मेटिक आइटम सहित करीब 700 रुपए की रेजगारी चुरा ली, जिसके बाद निकट थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जयपुर समाचार, jaipur news
दुकान से रेजगारी चुराने के मामले

By

Published : Apr 12, 2021, 11:57 AM IST

जयपुर. शहर के बस्सी इलाके में चोरी की वारदातों की रोकथाम के मद्देनजर क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि बस्सी एसीपी सुरेश सांखला के निर्देशन में पुलिस टीम की ओर से नकबजनी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई, दरअसल बस्सी के गोर मार्केट स्थित एक दुकानदार की शिकायत के आधार पर पुलिस टीम ने छानबीन शुरू की और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने शिव कुमार साईं राम को गिरफ्तार कर कार्रवाई को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें:Ajmer ACB Trap : लेन-देन के लिए बना रखे थे कोडवर्ड, एक लाख को कहते थे 1 किलो

वहीं परिवादी ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने उसकी दुकान से कॉस्मेटिक आइटम सहित करीब 700 रुपए की रेजगारी चुरा ली, जिसके बाद निकट थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

चोरी का आरोपी हुआ गिरफ्तार

कालवाड़ में जोबनेर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मात्र 12 घंटे में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. जोबनेर थानाधिकारी जोगेंद्र राठौड़ ने बताया कि शनिवार को एक परिवादी ने मामला दर्ज करवाया कि परिवादी के निमार्णधीन मकान में पिछले माह एक चोर ने एक पानी की मोटर और इसी माह निर्माणाधीन मकान सेनेटरी का सामान चुराकर फरार हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details