राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर पुलिस के हत्थे चढ़े ATM लूट गैंग 'नासिर' के 10 बदमाश, 14 ATM से लुटे ₹1.35 करोड़ - जयपुर की ताजा खबर

जयपुर पुलिस के हाथ सोमवार को एक बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने एटीएम लूटने वाले अंतर्राज्यीय गैंग को गिरफ्तार कर लिया है. ये गिरोह अब तक 1 करोड़ 35 लाख रुपये की लूट को अंजाम दे चुका है. इस गैंग ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, दिल्ली, गुरुग्राम, उत्तराखंड और बिहार में एटीएम लूट की वारदात को अंजाम दिया.

एटीएम लूट की खबर, ATM robbery news, नासिर गैंग की खबर, News of nasir gang

By

Published : Nov 25, 2019, 8:34 PM IST

जयपुर. ग्रामीण पुलिस ने एटीएम लूट के अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया. गैंग के सरगना सहित 10 शातिर बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े है. बता दें कि ये गिरोह अब तक 1 करोड़ 35 लाख रुपये की लूट को अंजाम दे चुका है. इस गैंग ने करीब 14 एटीएम को अपना शिकार बनाया है. इस गैंग ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, दिल्ली, गुरुग्राम, उत्तराखंड और बिहार में एटीएम लूट की वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस ने एटीएम लूटने वाले अंतर्राज्यीय गैंग को गिरफ्तार कर लिया

दरअसल 23 अक्टूबर को बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम जो कि जयपुर-दिल्ली हाईवे पर प्रताप यूनिवर्सिटी के गेट पर स्थित है और उसमें 23 लाख 69 हजार रुपये भरे हुए थे. उस एटीएम को रात के समय अज्ञात शातिर बदमाशों ने मशीन सहित ही कुछ ही मिनटों में उखाड़ कर वारदात को अंजाम दिया था. जिस पर पुलिस थाना चंदवाजी ने मामला दर्ज कर प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एक टीम का गठन किया. जिसके बाद टीम को मेवात की 'नासिर' गैंग की तरफ से घटना को अंजाम देने का इनपुट मिला. जिस पर पुलिस ने सरगना नासिर सहित उसके 10 अन्य साथियों को दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपी सरगना में नासिर, इकबाल उर्फ चिन्टू, संजय यादव, फकरु उर्फ कन्जा, मुश्ताक उर्फ कन्न्ड, भगवान, सब्बन, तारीफ, अलीशेर और जसविंद्र है.

पढ़ेंः BHU का बवाल : सवालों का दौर नहीं थमा तो खुद को अपने ही घर का कैदी बना डाला फिरोज के परिवार ने

बता दें कि नासिर गैंग और उसके अन्य साथी ट्रेलर से माल लेकर आत-जाते समय हाइवे और उसके आस-पास क्षेत्र में लगे एटीएम को चिन्हित करते है. अगर किसी एटीएम का शटर बंद पाया जाता है तो पैसे निकालने के बहाने एटीएम पर जाकर यह सुनिश्चित करते है कि क्या एटीएम में पैसे डाले जा रहे या नही. जिसके बाद एक-दो दिन तक पैसे डालने का इंतजार करते थे जिससे अधिक राशि लूटी जा सके. इसके बाद गैंग के अन्य सदस्यों को सूचित कर स्कॉर्पियो और सफारी गाड़ियों से बुलाया जाता है. साथ ही मध्यरात्रि के बाद किसी समय एटीएम के आगे सबसे पहले बड़ा ट्रेलर को ले जाकर खड़ा किया जाता है, जिससे हाईवे पर गुजरने वाले अन्य लोगों को एटीएम दिखाई नहीं दे.

वहीं, बाद में गैंग के सदस्यों कि ओर से एटीएम में घुसकर कैमरे पर टेप लगाकर एटीएम की पावर सप्लाई को कट कर दिया जाता है. उसके बाद एटीएम मशीन को लोहे के सब्बल से उखाड़ कर छोटी गाड़ी में डालकर फरार हो जाते. बाद में सुनसान जगह पर एटीएम को तोड़ कर राशि का बंटवारा कर लेते.

पढ़ेंः प्रदेश के सभी स्कूलों में होगी गांधी विचार संस्कार परीक्षा

देश के विभिन्न राज्यों में एटीएम लूट की लगातार वारदातें करने वाली सक्रिय मेवात की गैंग को आखिरकार सलाखों के पीछे पहुंचाने में पुलिस कामयाब हो गई. क्योंकि गैंग के सदस्य वारदात के समय अपने मोबाइल को बंद रखते और बहुत ही सावधानी से वारदात को अंजाम देते थे. यही कारण है कि गैंग की तरफ से देशभर में एटीएम लूट की कई वारदात करने के बाद भी पुलिस गिरफ्त से दूर रहे. इस गैंग ने अब तक 14 एटीएम लूट की वारदातों को अंजाम दिया है. गैंग कि तरफ से घटना में इस्तेमाल गई इको कार को जब्त किया गया. वहीं, अन्य ट्रैलर, रेकी वाहन, उपकरण और लूट की राशि बरामद किया जाना अभी बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details