जयपुर.राजधानी की गलता गेट थाना पुलिस ने सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले एक फर्जी पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हरजीत सिंह को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से पुलिस की वर्दी, सब इंस्पेक्टर का बेल्ट, 2 स्टार, राजस्थान पुलिस के बैच और नेम प्लेट आदि बरामद किए गए हैं.
ठगी के संबंध में भूपेंद्र जोशी ने गलता गेट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक व्यक्ति जिसने खुद को सब इंस्पेक्टर बताते हुए अपना आई कार्ड दिखाया और सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 3 लाख रुपए की मांग की. 3 लाख रुपए लेने के बाद खुद को एसआई बताने वाला हरजीत सिंह फरार हो गया, जिसके बाद भूपेंद्र जोशी ने गलता गेट थाने में ठगी का प्रकरण दर्ज करवाया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार को आरोपी हरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया है, इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.