जयपुर: राजधानी की विधाधर नगर थाना पुलिस ने चेन स्नैचिंग की वारदातों पर लगाम कसते हुए चैन स्नैचिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मंगलवार को गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद बिलाल है. आरोपी ने अपने दो साथियों अरशद और फैजान के साथ मिलकर जयपुर में पावर बाइक के जरिए धरतेरस पर चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया और फरार हो गए. पुलिस ने बदमाशों की तलाश में दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दिल्ली के रहने वाले बदमाश बिलाल को दबोच लिया. हालांकि पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी के दो साथी अरशद और फैजान फरार हो गए.