राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: डिजिटल प्रिंटर से नकली नोट छापने वाला आरोपी गिरफ्तार, 5 लाख 80 हजार रुपए के नोट बरामद

जयपुर की करधनी थाना पुलिस ने डिजिटल प्रिंटर से नकली नोट छापने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के कब्जे से 5 लाख 80 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं. आरोपी नकली नोट की सप्लाई करने के लिए आया था, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.

printing fake currency in Jaipur, accused of printing fake notes arrested
डिजिटल प्रिंटर से नकली नोट छापने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 26, 2021, 8:25 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के करधनी थाना इलाके में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए डिजिटल प्रिंटर से नकली नोट छापने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 5 लाख 80 हजार के नकली नोट बरामद किए हैं. ये सभी नोट 100 और 200 रुपए के हैं. करधनी थाना सब-इंस्पेक्टर मोती लाल ने बताया कि आरोपी पिछले कुछ दिनों से अपने घर में ही डिजिटल प्रिंटर से नकली नोट छाप रहा था. उसके घर से प्रिंटर और प्लेन पेपर भी बरामद किया गया है.

डिजिटल प्रिंटर से नकली नोट छापने वाला आरोपी गिरफ्तार

डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रूपचंद मीणा उर्फ रूपी मूल भरतपुर जिले की कुम्हेर तहसील का रहने वाला है. वह लंबे समय से करणी विहार इलाके में रह रहा था. सोमवार शाम को रूपचंद मीणा एक बैग में 2 लाख 80 हजार रुपए के नकली नोट लेकर करधनी थाना इलाके में किसी व्यक्ति को सप्लाई देने आया था. इस बीच करधनी थाने के स्पेशल टीम के कांस्टेबल शंकर को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति नकली नोटों की बड़ी खेप लेकर सप्लाई करने आ रहा है. सब इंस्पेक्टर मोतीलाल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रूपचंद मीणा को पकड़ लिया. पूछताछ के बाद पुलिस उसके कमरे पर पहुंची, वहां प्रिंट स्कैनर, स्याही और करीब 3 लाख 80 हजार रुपए के नकली नोट बरामद कर लिए.

सब इंस्पेक्टर मोतीलाल शर्मा के मुताबिक पूछताछ में रूपचंद मीणा ने बताया कि वह भरतपुर स्थित अपने गांव में ई मित्र सेंटर चलाता था, लेकिन वहां ज्यादा फायदा नहीं हुआ. इसके बाद सोशल मीडिया से उसे नकली नोट छापने का आइडिया आया. रूपचंद जयपुर आकर करणी विहार इलाके में किराए पर मकान लेकर रहने लगा था. उसके यहां पर किसी का आना-जाना नहीं था. ऐसे में उसने घर में ही स्कैनर और प्रिंटर लगाकर नोट छापना शुरू कर दिया.

पढ़ें-नागौर में दलित महिला से गैंगरेप, 1 आरोपी गिरफ्तार

रूपचंद 100 और 200 रुपए के नकली नोट छाप रहा था. इसके बाद उसने अपने सहयोगियों द्वारा इन नोटों को बाजार में चलाना शुरू कर दिया. आरोपी रूपचंद गत 6 माह से नकली नोट छपाई एवं सप्लाई का कार्य कर रहा था. रूपचंद द्वारा सप्लाई के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है. पूछताछ में कई अन्य वारदातें खुलने की आशंका भी जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details