जयपुर. आमेर थाना पुलिस ने एक नाबालिग से रेप के मामले में श्रीगंगानगर निवासी एक जने को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.
नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार - Rajasthan
जयपुर में आमेर थाना पुलिस ने नाबालिग से रेप के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है....
आमेर थाना एसएचओ राजेंद्र चारण ने बताया कि आरोपी श्रीगंगानगर का रहने वाला है. लेकिन वर्तमान में आमेर पीली की तलाई में किराए के मकान में रह रहा था. आरोपी के खिलाफ पीड़िता के पिता ने 4 अप्रेल को नामजद मामला दर्ज करवाया था. रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया. इसके बाद आमेर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़की को दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद नाबालिग लड़की को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने नाबालिग के परिजनों के भी बयान लिए है.