राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आईपीएल में सट्टा लगाने वालों पर कार्रवाई, 3 सटोरिये गिरफ्तार - सट्टेबाजी पर कार्रवाई

जयपुर की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने आईपीएल टी-20 क्रिकेट मैच पर लाखों रुपए का सट्टा पकड़ा है. पुलिस ने सट्टे के मामले में 3 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक दर्जन मोबाइल, लैपटॉप, एलईडी, कैलकुलेटर समेत अन्य सट्टा उपकरण बरामद किए हैं.

bookies arrested in Jaipur, betting in IPL
आईपीएल में सट्टा लगाने वालों पर कार्रवाई

By

Published : Apr 20, 2021, 12:35 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने आईपीएल टी-20 क्रिकेट मैच पर लाखों रुपए का सट्टा पकड़ा है. पुलिस ने सट्टे के मामले में 3 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी दीपक, रोहित और मनीष को गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक दर्जन मोबाइल, लैपटॉप, एलईडी, कैलकुलेटर समेत अन्य सट्टा उपकरण बरामद किए हैं. पंजाब और दिल्ली मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा था. पुलिस ने दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया है.

डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक जयपुर की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने क्रिकेट सट्टे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए की ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे का हिसाब बरामद किया है. एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और एसीपी आमेर सौरभ तिवारी के निर्देशन में ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी भारत सिंह राठौड़ के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

पढ़ें-जयपुर: वाहन चोरी के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने जयसिंहपुरा खोर की रामनगर कॉलोनी में आईपीएल क्रिकेट मैच पर लाखों रुपए का ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एक एलईडी, एक सेट टॉप बॉक्स, एक लैपटॉप, दो एडेप्टर, चार्जर, 9 मोबाइल, एक मेमोरी कार्ड और लाखों रुपए का सट्टे का हिसाब बरामद किया है. इसके साथ यह दो एटीएम कार्ड, एक कैलकुलेटर और 1510 रुपये नकदी बरामद की गई है. पुलिस से बचने के लिए जयपुर को ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे का ठिकाना बनाकर ऑनलाइन तरीके से विभिन्न उपकरणों के माध्यम से लाखों रुपए का ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा था. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

इसके साथ ही आरोपियों के अन्य साथियों और सरगना के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. कार्रवाई में ब्रह्मपुरी थाने के सहायक उपनिरीक्षक हनुमान सहाय, हेड कांस्टेबल सुबे सिंह, कांस्टेबल प्रदीप कुमार, साजिद, किशोरी लाल और प्रदीप यादव की सराहनीय भूमिका रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details