जयपुर.राजधानी की सोडाला थाना पुलिस ने एक साल से वांछित फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया था. इसकी आरोपी को भनक लग गई. आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए छत से कूद कर भागने का प्रयास किया, लेकिन फिसल कर गिर गया और पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी जानलेवा हमले के मामले में एक साल से फरार चल रहा था. डीसीपी साउथ मनोज कुमार चौधरी के मुताबिक पुलिस ने वांछित आरोपी दीपक बिहारी उर्फ दीपक रॉय को गिरफ्तार किया है. आरोपी सोडाला इलाके में रहता है, लेकिन पिछले कुछ समय से श्याम नगर इलाके में फ्लैट किराए पर लेकर फरारी काट रहा था.
आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी. आरोपी के खिलाफ सोडाला निवासी अमन राठी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि दीपक बिहारी ने नशा करने के लिए पैसे मांगे और पैसे देने से इनकार करने पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया और घायल करके फरार हो गया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू की. आरोपी की तलाश में कई ठिकानों पर दबिश दी गई, लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आया. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार शर्मा और एसीपी सोडाला रामगोपाल शर्मा के निर्देशन में सोडाला थाना अधिकारी सतपाल सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया.