जयपुर. राजधानी जयपुर में बलात्कार के मामले में फसाकर रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है. जयपुर के करधनी थाना इलाके में महिला ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाने के बाद आरोपी के पक्ष में बयान देने की एवज में 6 लाख रुपए मांगे. पुलिस ने महिला को 50,000 रुपये की राशि लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इस मामले में एक अन्य महिला को भी गिरफ्तार किया है.
डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के मुताबिक 8 दिसंबर को महिला ने करधनी थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था. महिला के मुताबिक पति के काम पर जाने के बाद श्याम यादव नाम का व्यक्ति अकेला देखकर कमरे में घुसकर अंदर से कुंडी लगा दी और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया और जांच पड़ताल शुरू की.
आरोपी के परिजन फूल चंद यादव ने 11 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि श्याम यादव जो बेल्डिंग का काम करता है, उसके पास 8-10 दिन पहले रमेश गुर्जर काम करने के लिए आया था. रमेश गुर्जर और उसकी पत्नी पूजा गुर्जर श्याम यादव के दुकान के पीछे बने कमरे में किराए पर रहने लग गए. रमेश गुर्जर श्याम यादव की बेल्डिंग की दुकान पर काम करने लग गया. महिला पूजा गुर्जर ने श्याम यादव के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करवाया है. मामला दर्ज होने के बाद से ही महिला ने श्याम यादव पर मिलने के लिए दबाव बनाया.