राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: लॉकडाउन में भी चोर गैंग सक्रिय, 12 मोबाइल और बाइक के साथ एक गिरफ्तार - rajasthan news

जयपुर में लॉकडाउन के चलते सक्रिय चोर गैंग के एक चोर को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस ने चोर के पास से एक दोपहिया वाहन और 12 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.

जयपुर की खबर, rajasthan news
जयपुर में पुलिस ने एक चोर को किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 29, 2020, 3:46 PM IST

Updated : May 24, 2020, 7:24 PM IST

जयपुर.राजधानी के झोटवाड़ा थाने में मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को बुधवार को दोपहिया वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी कावेद्र सिंह सागर के निर्देशन में हुई कार्रवाई में अपराधी से 12 मोबाइल और एक दोपहिया वाहन का खुलासा हुआ.

लॉकडाउन के दौरान इलाके में बढ़ती वाहन चोरियों को लेकर झोटवाड़ा थाना अधिकारी विक्रम सिंह ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टीम गठित करके अपराधी राहीद अली को मौका ए वारदात पर गिरफ्तार किया है.

थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया पिछले दिनों से इलाके में लॉकडाउन के दौरान मोबाइल चोरी की घटना हो रही थी. आरोपी रात को सूनी गलियों और सूने मकानों में रेकी कर वारदात को अंजाम देता था. इलाके में हो रही घटना को देखते हुए टीम गठित की गई और आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें-Corona Update: प्रदेश में 29 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, 2,393 पर पहुंचा कुल आंकड़ा

आरोपी राहीद ने पूछताछ में बताया कि वह नशा करने का आदी होने के कारण लॉकडाउन के चलते अपने नशे की पूर्ति के लिए दिन के समय कॉलोनियों के अंदर जाकर रेकी करता था. जिस भी मकान का दरवाजा खुला हुआ मिलता उस मकान के अंदर जाकर मकान के अंदर चार्जर पर लगे हुए मोबाइल फोन को मौका पाकर मोबाइल चोरी करने की वारदात को अंजाम देता.

जिसके बाद चोरी किए हुए मोबाइलों को कम दामों में बेचकर अपने नशे की पूर्ति के लिए रुपयों की व्यवस्था करता. घटना वाले दिन भी आरोपी परिवादी के घर लक्ष्मीनारायणपुरी में खुले हुए मकान के अंदर घुस कर चार्जर पर लगे हुए मोबाइल फोन को चोरी करके ले जा रहा था. आरोपी को मौका ए वारदात पर गिरफ्तार कर लिया गया है.

Last Updated : May 24, 2020, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details