राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 21 बाइक के साथ 9 गिरफ्तार - Jaipur Police Commissionerate action

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट की स्पेशल टीम और मोती डूंगरी थाना पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार को 9 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने चुराई गई 21 बाइक भी बरामद की है.

जयपुर की खबर , Jaipur Police Commissionerate
पुलिस ने कार्रवाई कर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर 9 आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 3, 2019, 10:06 PM IST

जयपुर.राजधानी में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ईस्ट जिले की स्पेशल टीम और मोती डूंगरी थाना पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर गैंग में शामिल 9 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया है. वहीं बदमाशों के पास से पुलिस ने चुराई गई 21 बाइक भी बरामद की है.

पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर 9 आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस को मुखबीर के जरिए सूचना मिली थी कि एसएमएस अस्पताल के पास कुछ संदिग्ध लोग घूम रहे हैं. जिस पर पुलिस ने नाकाबंदी कर संदिग्धों को दबोचा लिया.वहीं जब पुलिस ने वाहनों के कागज मांगे और उनकी जांच की तो वह सभी चोरी के वाहन पाए गए. जिस पर पुलिस ने विकास, विक्रम, संतराम, बच्चू सिंह, लवकुश, वीर सिंह, रामपाल, बबलू और मुखराम को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें- प्रभारी मंत्री, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री नागौर जिले के दौरे पर

वहीं पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी भरतपुर और करौली के रहने वाले हैं. आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड भी पुलिस ने बरामद किया है. पूछताछ में आरोपियों ने मालवीय नगर, महेश नगर, सोडाला, सदर और मानसरोवर थाना इलाकों से बाइक चोरी करने की बात कबूली है, फिलहाल पुलिस बदमाशों से पूछताछ में जुटी है. जिसमें और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details