जयपुर.राजधानी में बजाज नगर थाना पुलिस ने दो जगहों पर सट्टे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 88,00 रुपये कैश सहित लाखों के हिसाब-किताब की डायरी बरामद की है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में लाल कोठी सब्जी मंडी के पास दो जगह पर सट्टे का कारोबार चल रहा है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो स्पेशल टीमें गठित कर लाल कोठी सब्जी मंडी में दो सार्वजनिक स्थानों पर दबिश दी. दबिश के दौरान लॉटरी के अंकों पर सट्टा खेलते 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया.
पढ़ें:अलवर का जवान नक्सलियों से मुठभेड़ में हुआ शहीद, मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री ने जताया शोक