राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Police Action Against Miscreants: मां-बाप ने पढ़ने के लिए शहर भेजा, युवकों ने रुपए कमाने चक्कर में बना ली गैंग...पुलिस ने यूं किया खुलासा - ETV bharat Rajasthan news

जयपुर जिल के रामनगरिया थाना पुलिस ने हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया (Police arrested 6 miscreants supplying arms) है. पुलिस की गिरफ्त में आए सभी आरोपी गांव से शहर पढ़ने के लिए आए थे. रुपए कमाने के लालच में इन बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम देने की प्लाइिंग करने लगे.

Police arrested 6 miscreants supplying arms
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : May 31, 2022, 6:15 PM IST

जयपुर. जिले के रामनगरिया थाना पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने हथियारों की सप्लाई करने वाले और हथियार खरीदने वाले 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया (Police arrested 6 miscreants supplying arms) है. पुलिस की गिरफ्त में आए सभी बदमाश विद्यार्थी हैं. जिन्हें उनके मां-बाप ने पढ़ने के लिए गांव से शहर भेजा था और शहर में ज्यादा रुपए कमाने के चक्कर में बदमाशों ने गिरोह बनाकर कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग की. जिसके लिए बदमाशों ने हथियार मंगवाए. लेकिन बदमाश किसी तरह की वारदात को अंजाम देते उससे पहले ही पूरा गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

बदमाशों से 4 हथियार और कारतूस बरामद: डीसीपी ईस्ट प्रह्लाद सिंह ने बताया कि पुलिस को इलाके में करौली की एक गैंग के सक्रिय होने की सूचना मिली. जिस पर पुलिस ने सूचना को डेवलप कर कार्रवाई को अंजाम देते हुए 6 बदमाशों को हथियारों के साथ दबोच लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आए सभी बदमाश करौली के रहने वाले हैं. जिनकी उम्र 19 से 23 साल के बीच में है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रधान मीणा, युवराज मीणा, रविंद्र कुमार मीणा, मलकेश मीणा, राजेश मीणा और सचिन मीणा को गिरफ्तार किया है. जिनसे पुलिस ने एक देसी पिस्टल, तीन देसी कट्टे और छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

प्रह्लाद सिंह, डीसीपी ईस्ट, जयपुर

पढ़े:ATM Card Fraud Gang: एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाली गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, 200 से अधिक वारदातें करके ठगे एक करोड़ रुपए

पुलिस की ओर से की गई प्रारंभिक पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि बदमाश रविंद्र कुमार और युवराज मीणा ने अपने साथी प्रधान मीणा, मलकेश मीणा, राजेश मीणा व सचिन मीणा से अवैध हथियार मंगवाए थे और सभी मिलकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. जिस पर 20 पुलिसकर्मियों की स्पेशल टीम बनाकर बदमाशों को दबोचा गया है. फिलहाल बदमाश हथियार कहां से लाए थे और किस वारदात में हथियारों का प्रयोग किया जाना था इस संबंध में पूछताछ की जा रही है. गिरफ्त में आए बदमाशों में से मलकेश मीणा का पूर्व में भी अपराधिक रिकॉर्ड पाया गया है, जो हथियारों की सप्लाई करने के प्रकरण में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details