राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बाइक और कार चोर गिरोह के 5 बदमाश गिरफ्तार, स्मैक का नशा करने के लिए करते थे चोरी - Jaipur news

जयपुर में पुलिस ने बाइक और कार चुराने वाले 5 बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी की गई 17 बाइक और 1 कार बरामद की गई है.

stole bikes and cars in Jaipur  Jaipur police
बाइक और कार चुराने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Aug 20, 2021, 6:18 PM IST

Updated : Aug 20, 2021, 7:39 PM IST

जयपुर. मालपुरा गेट थाना पुलिस ने स्मैक का नशा करने के लिए बाइक और कार चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश (bike car thief arrested in Jaipur) किया है. पुलिस ने गिरोह के 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी के कुल 18 वाहन बरामद किए हैं, जिनमें 17 बाइक और 1 कार शामिल हैं.

इलाके में लगातार बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. इसके साथ ही ऐसे स्थान जहां वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है और चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, उस पर पुलिस ने विशेष ध्यान दिया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने गिरोह के बदमाशों को आईडेंटिफाई करना शुरू किया.

यह भी पढ़ें.जयपुर क्राइम ब्रांच ने पकड़ी 20 लाख रुपए की स्मैक, दो आरोपी गिरफ्तार

गिरोह के सभी बदमाशों को आईडेंटिफाई करने के बाद पुलिस ने चुराए गए वाहन बेचने की फिराक में घूमते हुए गिरोह के 5 सदस्य पवन, जोगेंदर, विष्णु, हेमंत और अमित को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि स्मैक का नशा करने के बाद गिरोह के सदस्य शहर के अलग-अलग इलाकों में रेकी किया करते थे. रेकी करने के बाद वाहन वे चोरी की वारदात को अंजाम देते. इसके बाद चुराए गए तो वाहनों को औने-पौने दामों में बेचकर उससे जो भी राशि बरामद होती उसे स्मैक का नशा और मौज मस्ती करने में उड़ा देते.

पूछताछ में आरोपियों ने राजधानी के मालपुरा गेट, मुहाना, शिवदासपुरा, फागी और अन्य थाना क्षेत्रों से 1 दर्जन से अधिक वाहन चुराने की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है. फिलहाल, गैंग के सदस्य चुराए गए वाहनों को किन लोगों को बेचा करते हैं, इसके बारे में भी पुलिस पड़ताल कर रही है.

Last Updated : Aug 20, 2021, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details