राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, महंगे मोबाइल बरामद

जयपुर शहर में बड़े पैमाने पर राह चलते लोगों से मोबाइल और स्नेचिंग की वारदातें हो रही थी. क्राइम ब्रांच टीम ने गांधीनगर थाना पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ऐसे ही मोबाइल और पर्स स्नैचिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

Mobile Snatching Gang Revealed, Mobile Snatching Gang in Jaipur
मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 29, 2021, 11:56 AM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर शहर में बड़े पैमाने पर राह चलते लोगों से मोबाइल और स्नेचिंग की वारदातें हो रही थी. क्राइम ब्रांच टीम ने गांधीनगर थाना पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ऐसे ही मोबाइल और पर्स स्नैचिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में ऋषि, नीरज, अमित और सुनील है. गिरफ्तार आरोपी महुआ के रहने वाले हैं और जयपुर शहर में किराए का मकान लेकर के मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से स्नेचिंग किए हुए करीब एक दर्जन मोबाइल और पर्स बरामद किए हैं. पुलिस की पूछताछ में गिरोह ने करीब दो दर्जन से ज्यादा मोबाइल और पर्स स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देना कबूला है.

पढ़ें-अमीर बनने के ख्वाब में पकड़ी चोरी की राह, शहर में 6 वारदातों को दे डाला अंजाम

एडिशनल एसपी सुलेश चौधरी के मुताबिक यह गिरोह बड़ा ही शातिर है. गिरोह के सदस्य अपने साथियों के साथ मिलकर पहले ऑटो में सफर करते हैं. इनमें से एक साथी सड़क पर चलती हुई बस में बैठ जाता है और उसके साथ-साथ इसके अन्य साथी बस के साथ साथ साथ फोटो में चलते हैं. जैसे ही बस में बैठा हुआ साथी मोबाइल और पर्स को मार लेता है. स्टॉप पर पहुंचते ही इस ऑटो में बैठ कर रफूचक्कर हो जाता है. इतना ही नहीं रात के अंधेरे में इस गिरोह ने ज्यादातर बाइक पर बैठकर महिलाओं को अपना शिकार बनाया है. बहरहाल पुलिस इस गिरोह से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में गिरोह के अन्य साथियों के बारे में जानकारी मिलने की उम्मीद है.

वाहन चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने वाहन चोरी के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से एक एक्टिवा स्कूटी बरामद की गई है. वाहन चोरी के मामले में आरोपी बिल्लू और अजय कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा के निर्देशन में एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details