राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: पुलिस ने 2 दिवसीय अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थ और शराब तस्करी के मामले में 32 लोगों को किया गिरफ्तार - जयपुर पुलिस की कार्रवाई

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच की टीम ने होली से पहले शराब और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया है. इसके तहत पुलिस ने 32 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Jaipur Police Campaign, जयपुर पुलिस कमिश्नरेट, आरोपी गिरफ्तार
जयपुर में अवैध मादक पदार्थ और शराब तस्करी के मामले में 32 लोग गिरफ्तार

By

Published : Mar 28, 2021, 6:25 AM IST

जयपुर.राजधानी में पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच की टीम ने होली से पहले शराब और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया है. अभियान के तहत क्राइम ब्रांच की टीम ने राजधानी जयपुर शहर में करीब 21 थाना इलाकों में छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है. कार्रवाई के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने 32 से ज्यादा शराब और अवैध मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:चित्तौड़गढ़: कपासन में 2600 लीटर अवैध बायो डीजल सहित 2 टैंकर व अन्य उपकरण जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने तस्करों के पास से भारी मात्रा में गांजा, स्मैक समेत अवैध शराब का जखीरा भी बरामद किया है. खास बात यह है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में महिलाएं भी शामिल हैं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास दो लग्जरी कार और तीन मोटरसाइकिल समेत 65000 रुपये नकदी बरामद की है. नगदी सप्लाई की गई मादक पदार्थ के बेचान की राशि है.

पुलिस के मुताबिक सभी तस्कर जयपुर शहर के अलग-अलग इलाकों में शातिराना तरीके से पूड़ियाओ के माध्यम से मादक पदार्थों की सप्लाई करते हैं. पुलिस इन सभी आरोपियों से जानकारी जुटाकर पूरे नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास कर रही है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

पढ़ें:झालावाड़: किशोर का यौन शोषण करने पर पॉक्सो कोर्ट ने जारी किए महिला के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश

जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के मुताबिक सीएसटी टीम ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एनडीपीएस के 21 प्रकरण दर्ज कर महिला समेत 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आबकारी अधिनियम में 8 प्रकरण दर्ज कर महिला समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दो दिवसीय अभियान में 29 प्रकरण दर्ज कर महिला समेत करीब 30 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दो विधि से संघर्षरत बालकों को निरुद्ध किया गया है. पुलिस ने 3 किलो 368 ग्राम गांजा, 57.03 ग्राम स्मैक, 392 पव्वे देसी घूमर शराब, 392 पव्वे देसी अंग्रेजी शराब, 39 बीयर, बिक्री की राशि ₹65000 दो लग्जरी कार और 3 बाइक जब्त की है. ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अब तक 659 प्रकरण दर्ज कर 840 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details