जयपुर. अंतर्राज्यीय तस्कर गिरोह के 3 तस्करों को शिप्रापथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसमें 1 नाबालिग बालक को निरुद्ध किया गया है. पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 30 किलो गांजा, लग्जरी कार, 4 मोबाइल और 92 हजार रुपए भी बरामद किए है.
क्लीन स्वीप अभियान के दौरान शिप्रापथ पुलिस ने शंकर मालावत, शंकरलाल सांसी और अजय कुमार सांसी को गिरफ्तार किया है. साथ ही 1 विधि से संघर्षरत बालक को निरुद्ध किया गया है. पुलिस ने तस्करों से 1 लग्जरी कार और 30 किलो गांजा बरामद किया. वहीं 4 मोबाइल फोन, 92 हजार रुपए नगद और मादक पदार्थ तस्करी के लेखा-जोखा रजिस्टर बरामद किया है. फिलहाल, आरोपियों के कब्जे से जब्त रजिस्टर में मादक पदार्थ की तस्करी और बिक्री का लेखा-जोखा पाया गया है. जिसके बारे में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है.