जयपुर.राजधानी में 1.5 करोड़ रुपए के ट्रक लूट की वारदात का पर्दाफाश हो गया है. पुलिस कमिश्नरनेट की हरमाड़ा थाना पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, लूट का पूरा सामान भी बरामद कर लिया गया है. इसके साथ ही गिरफ्तार किया गया आरोपी बबलू पठान उर्फ फरीद चौमू थाने का हिस्ट्रीशीटर एवं हार्डकोर बदमाश है, जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में पहले से ही 13 प्रकरण दर्ज हैं.
डीसीपी कावेंद्र सिंह सागर के अनुसार, 22 जून को दिल्ली निवासी परिवादी नरेंद्र तिवारी ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह एक निजी ट्रांसपोर्ट, संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर नई दिल्ली में क्लर्क का काम करता है. बीते 21 जून को सोनीपत से एक ट्रक में एक निजी लिमिटेड कंपनी का कॉस्मेटिक सामान भरकर ड्राइवर तौफीक 67 हजार रुपए नगद लेकर रवाना हुआ था. लेकिन रात्रि करीब 2 बजे ड्राइवर तौफीक के मोबाइल से किसी ढाबे वाले का फोन आया, जिसने बताया कि दौलतपुरा टोल टैक्स के पास तौफीक नशे की हालत में बैठा है. किसी व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ पिलाकर उसे बेहोश करके ट्रक (कंटेनर) लेकर फरार हो गया.