कालवाड़ (जयपुर). जिले की कालवाड़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2019 के लेन-देन के धोखाधड़ी मामले में 21 लाख रुपए के तहत पिता पुत्र को गिरफ्तार किया है. जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि सभी थानाधिकारियों को निर्देशित कर धोखाधड़ी और लेन-देन मामलों में अपराधियों को धरपकड़ वह संदिग्धों पर नजर रखने के लिए निर्देश दिए थे.
पढ़ेंःझुंझुनू: नयासर का पटवारी 13 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार...
इसी तहत एडीसीपी पश्चिम बजरंग सिंह शेखावत झोटवाड़ा, एसीपी हरिशंकर शर्मा द्वारा कालवाड़ थानाधिकारी गुरु दत्त सैनी के सुपर विजन में टीम गठित कर आरपीएस आदित्य पुनिया कांस्टेबल, हीरालाल शेर सिंह, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव द्वारा गठित ने रामप्रकाश निठारवाल उम्र 29 साल निवासी खेमा पटेल की ढाणी और कानाराम जाट को गिरफ्तार किया है. जिनमें कानाराम जाट को 13 अक्टूबर को न्यायीक अभिरक्षा में भेजवाया जा चुका है. वहीं दूसरे आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा.
नागौर में पुलिस ने थाने का घेराव करने वाले को ही किया गिरफ्तार
नागौर के गच्छीपुरा थाने के बाहर 3 दिन पहले स्थानीय लोगों ने चोरी की बढ़ती वारदातों के खिलाफ थाने का घेराव करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हैरत की बात यह है कि पकड़ा गया चोर बीते दिनों हुए पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन में खुद ही शामिल था.