राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बिना अनुमति डीजे बजाने पर पुलिस ने की कार्रवाई, पिकअप जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार - जयपुर ताजा खबर

जयपुर पुलिस ने बिना अनुमति पिकअप गाड़ी में डीजे बजाने पर एक पिकअप गाड़ी को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. राजधानी जयपुर में बिना अनुमति डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. पुलिस ने आंकेड़ा डूंगर इलाके में पिकअप पर तेज आवाज में डीजे बजाने पर कार्रवाई की है.

arrested DJ player without permission, action on playing DJ without permission in Jaipur
बिना अनुमति डीजे बजाने पर पुलिस ने की कार्रवाई

By

Published : Dec 3, 2020, 10:57 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में बिना अनुमति डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. जयपुर की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने बिना अनुमति पिकअप गाड़ी में डीजे बजाने पर सख्त कार्रवाई की है. पुलिस ने डीजे वाली पिकअप गाड़ी को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बिना अनुमति डीजे बजाने के मामले में शाहपुरा निवासी सुभाष चंद्र और अजय जाट को गिरफ्तार किया गया है.

डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के मुताबिक कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सभी थाना अधिकारियों को सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की सख्ती से पालना कराने के निर्देश दिए गए हैं. एडीसीपी वेस्ट बजरंग सिंह के निर्देशन में विश्वकर्मा थाना अधिकारी मांगीलाल बिश्नोई के नेतृत्व में डीजे के खिलाफ कार्रवाई की गई है. पुलिस ने आंकेड़ा डूंगर इलाके में पिकअप चालक द्वारा पिकअप में डीजे रखकर काफी तेज आवाज में बजाते पाए जाने पर चालक सुभाष चंद्र और डीजे संचालक अजय जाट को गिरफ्तार कर पिकअप को डीजे समेत जब्त किया है.

शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

राजधानी जयपुर की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 120 पव्वे अवैध देशी शराब जब्त की है. पुलिस के मुताबिक शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

पढ़ें-अजमेर: नवविवाहित जोड़े को परिजन से जान का खतरा, SP से लगाई गुहार

विश्वकर्मा थाना पुलिस ने आंकेड़ा डूंगर से अवैध शराब बेचने के मामले में आरोपी हीरालाल नायक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 62 पव्वे अवैध देशी शराब जब्त की गई है. वहीं दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने रोड नंबर 16 गोयल धर्म कांटा के पास से आरोपी जोधराज सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी अवैध रूप से शराब बेचते हुए पकड़ा गया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 58 पव्वे अवैध देशी शराब के बरामद किए हैं. पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

चोरी की फॉर्च्यूनर गाड़ी बरामद

राजधानी जयपुर की शाम नगर थाना पुलिस ने चोरी की गई फॉर्च्यूनर गाड़ी को बरामद करने में सफलता हासिल की है. घर के नीचे खड़ी फॉर्च्यूनर गाड़ी 26 नवंबर को चोरी हो गई थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले.

पढ़ें-बूंदी: ACB ने अवैध राशि मिलने के मामले आबकारी विभाग के लिपिक को किया गिरफ्तार

आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की गई तो गाड़ी का अजमेर रोड की तरफ जाना पाया गया, जिस पर पुलिस की टीम ने हाईवे पर पेट्रोल पंप और दुकानों पर लगे कैमरों को चेक किया, तो गाड़ी बाड़मेर में होना पाई गई. लगातार आसपास के क्षेत्रों में तलाशी की गई तो फॉर्च्यूनर गाड़ी पचपदरा बाड़मेर के पास लावारिस हालात में सड़क किनारे खड़ी मिली. जिसको बरामद कर लिया गया. चोरों ने फॉर्च्यूनर गाड़ी पर फर्जी बोलेरो गाड़ी की नंबर प्लेट लगा रखी थी. वाहन चोर टोल नाकों से बचने के लिए गांव के रास्तों का उपयोग करते हुए गाड़ी को चोरी कर ले गए थे. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. फिलहाल श्याम नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

स्थाई वारंटी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की नाहरगढ़ थाना पुलिस ने दो स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार और एडीसीपी नार्थ धर्मेंद्र सागर के निर्देशन में नाहरगढ़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 साल से फरार स्थाई वारंटी सोभू उर्फ शोभराज और जगदीश उर्फ जुगनू को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details