जयपुर. राजधानी जयपुर में बिना अनुमति डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. जयपुर की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने बिना अनुमति पिकअप गाड़ी में डीजे बजाने पर सख्त कार्रवाई की है. पुलिस ने डीजे वाली पिकअप गाड़ी को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बिना अनुमति डीजे बजाने के मामले में शाहपुरा निवासी सुभाष चंद्र और अजय जाट को गिरफ्तार किया गया है.
डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के मुताबिक कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सभी थाना अधिकारियों को सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की सख्ती से पालना कराने के निर्देश दिए गए हैं. एडीसीपी वेस्ट बजरंग सिंह के निर्देशन में विश्वकर्मा थाना अधिकारी मांगीलाल बिश्नोई के नेतृत्व में डीजे के खिलाफ कार्रवाई की गई है. पुलिस ने आंकेड़ा डूंगर इलाके में पिकअप चालक द्वारा पिकअप में डीजे रखकर काफी तेज आवाज में बजाते पाए जाने पर चालक सुभाष चंद्र और डीजे संचालक अजय जाट को गिरफ्तार कर पिकअप को डीजे समेत जब्त किया है.
शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई
राजधानी जयपुर की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 120 पव्वे अवैध देशी शराब जब्त की है. पुलिस के मुताबिक शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
पढ़ें-अजमेर: नवविवाहित जोड़े को परिजन से जान का खतरा, SP से लगाई गुहार
विश्वकर्मा थाना पुलिस ने आंकेड़ा डूंगर से अवैध शराब बेचने के मामले में आरोपी हीरालाल नायक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 62 पव्वे अवैध देशी शराब जब्त की गई है. वहीं दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने रोड नंबर 16 गोयल धर्म कांटा के पास से आरोपी जोधराज सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी अवैध रूप से शराब बेचते हुए पकड़ा गया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 58 पव्वे अवैध देशी शराब के बरामद किए हैं. पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.