जयपुर.राजधानी जयपुर की श्याम नगर थाना पुलिस ने फ्लैटों में नकबजनी करने वाली गैंग का खुलासा करते हुए गैंग की महिला सहित 4 बदमाशों को धर-दबोचा है. आरोपियों से भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात सहित यूएस डाॅलर बरामद किए हैं.
एसीपी सोडाला भोपाल सिंह भाटी ने बताया कि श्याम नगर थाना पुलिस ने फ्लैटों में चोरी करने वाले सतपाल सिंह उर्फ फौजी, आकाश शर्मा, सूर्यकान्त शर्मा और महिला कंचन शर्मा को गिरफ्तार किया है. इस गैंग का मुख्य सरगना सतपाल चौहान उर्फ फौजी है, जो पूर्व में श्याम नगर और गुजराम में चोरी की वारदातों में पकड़ा जा चुका है. जिसने राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश, कोलकत्ता , तमिलनाडु, तेलगांना और केरल में 250 से अधिक वारदातों को अंजाम देना कबूला है.
आरोपी चोरी करने के लिए अपने लोगों को भेजता और स्वयं फ्लाइट से आता है और रेकी कर कुछ ही मिनटों में वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाता है. वहीं चोरी का माल बिकवाने के लिए महिला मित्र कंचन शर्मा की मदद लेता है. वारदात के दौरान यह लोग कोड में बात करते हैं.