जयपुर.प्रदेश में इन दिनों सोशल मीडिया पर संगीन विडीयो वायरल करने का प्रकरण काफी तेजी से बढ़ रहा है. जिसे देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने भी काफी सख्ती से रुख अपनाते हुए सोशल मीडिया पर संगीन वीडियो वायरल करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ आईटी एक्ट में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
वहीं प्रदेश में अब तक ऐसे 3 प्रकरण सामने आ चुके हैं जिसमें पहला प्रकरण नागौर, दूसरा बाड़मेर और तीसरा जैसलमेर में सामने आया है.एडीजी क्राइम बीएल सोनी ने आमजन से अपील की है कि वह सोशल मीडिया पर कोई भी ऐसा संगीन वीडियो वायरल ना करें जो किसी की निजता का हनन करता हो.
पढ़ें:यूथ कांग्रेस के चुनाव में रोड़ा बना सर्वर, नहीं हो रही ऑनलाइन वोटिंग
ऐसे में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं सोशल मीडिया पर आए ऐसी वीडियो को अन्य ग्रुप में फॉरवर्ड करने वाले लोगों के खिलाफ भी आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
वहीं पुलिस मुख्यालय से प्रदेश में सामने आए तीनों ही प्रकरणों पर निगरानी रखी जा रही है. आईजी ह्यूमन राइट्स विपिन पांडे तमाम प्रकरणों की गहनता से जांच कर रहे हैं. सोशल मीडिया को एक टूल बनाकर इस्तेमाल करने वाले लोगों के खिलाफ राजस्थान पुलिस द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.