जयपुर. कोरोना संकट से जयपुर जिले के ग्रामीण इलाके भी अछूते नहीं हैं. ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना संक्रमण के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी आमजन को कोरोना से बचाव का संदेश देने में जुटे हैं. दूदू एएसपी, सांभर लेक एसडीएम, वृत्ताधिकारी और फुलेरा थानाधिकारी ने आज फुलेरा और ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव का संदेश दिया.
यह भी पढ़ें-कोरोना की वजह से उद्योग-धंधे प्रभावित, आर्थिक पैकेज समाधान नहीं
जानकारी के अनुसार, फुलेरा कस्बे के साथ ही ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में ग्रामीण इलाकों में कोविड गाइड लाइन की पालना करवाने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम आज दूदू एएसपी ज्ञानप्रकाश नवल, एसडीएम राजकुमार कस्वां, सांभर वृत्ताधिकारी कीर्ति सिंह और फुलेरा थानाधिकारी ने फुलेरा कस्बे के साथ ही हिरनोदा, रोजड़ी, सामोता का बास और काचरोदा में फ्लैग मार्च निकाला. अधिकारियों ने आमजन को कोविड-19 गाइडलाइन की पालना और रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा की पालना का संदेश दिया.
कोविड गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर काटे चालान
जयपुर जिले की फुलेरा थाना पुलिस ने आज कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती भी की. फुलेरा कस्बे में कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के चालान भी काटे. फुलेरा थाना पुलिस ने आज 27 लोगों के चालान काटकर 3700 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की. इसके साथ ही बिना वजह घूमते पाए जाने पर वाहन भी जब्त किए गए.