जयपुर.प्रदेश में एक बार फिर से गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की ओर से गुर्जर महापंचायत बुलाई गई है. गुर्जर महापंचायत की घोषणा के साथ ही पुलिस मुख्यालय से विशेष निगरानी रखी जा रही है. साथ ही एसटीएफ की टुकड़ी और अतिरिक्त फोर्स भी 4 जिलों के लिए रवाना की गई है.
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर सौरभ श्रीवास्तव और एडीजी इंटेलीजेंस उमेश मिश्रा की ओर से इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके साथ ही संबंधित जिलों की इंटेलिजेंस टीम को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. शनिवार को भरतपुर के बयाना तहसील के ग्राम अड्डा में गुर्जर महापंचायत बुलाई गई है. जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग और विभिन्न संगठन से जुड़े हुए पदाधिकारी शामिल होंगे. इसे देखते हुए पुलिस मुख्यालय से भरतपुर, सवाई माधोपुर, करौली और दौसा जिला पुलिस को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है.