जयपुर. देश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए देशभर में लॉकडाउन किया गया है. राजस्थान में लॉकडाउन के चलते पुलिस अपनी ड्यूटी बखूबी से निभा रही है. एक तरफ जहां लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक कर रही है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई है. स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद महिला पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित इलाके में तैनात किया गया है. रामगंज और माणक चौक की सीमा पर स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद भी महिला पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी निभा रही है. महिला पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी निभाते हुए खुद के स्वास्थ्य की परवाह किए बगैर लोगों को कोरोना संक्रमित जगह की तरफ जाने से रोकने का काम कर रही है.
महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि, उसका काफी दिनों से स्वास्थ्य खराब है और अस्थमा की भी समस्या है. जिसका इलाज चल रहा है लेकिन, अस्थमा के चलते तेज खांसी और सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है. महिला पुलिस कर्मी का स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद भी पुलिस लाइन से रामगंज- माणक चौक इलाके में ड्यूटी पर तैनात किया गया है. ड्यूटी पर भेजने से पहले महिला पुलिसकर्मी ने अपने उच्च अधिकारी को स्वास्थ्य खराब होने के बारे में बताया लेकिन फिर भी ड्यूटी पर भेज दिया गया.