राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur Police Caught Drug Smuggler : 5 किलो गांजा और 500 ग्राम डोडा-पोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार... - Jaipur Police Big Action Against Drug Trafficking

जयपुर के जोबनेर इलाके में सोमवार को पुलिस की विशेष टीम ने नशा तस्करी (Jaipur Police Big Action Against Drug Trafficking) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 5 किलो गांजा और 500 ग्राम डोडा-पोस्त के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने नशा तस्कर को पकड़ा
jaipur police caught drug smuggler

By

Published : Jan 3, 2022, 12:35 PM IST

जयपुर. राजस्थान में जयपुर जिले के ग्रामीण इलाकों में भी नशे के तस्करों के खिलाफ (Drug Smuggling in Rajasthan) पुलिस लगातार कार्रवाई करती रही है. इसी कड़ी में आज जयपुर जिले के जोबनेर इलाके में पुलिस की विशेष टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार, जयपुर ग्रामीण एसपी ऑफिस की डीएसटी टीम को मुखबिर से खबर मिली थी कि जोबनेर थाना इलाके के आइदान का बास गांव में एक व्यक्ति नशे की तस्करी (Police action against drug smuggler) की फिराक में है. पुलिस ने जाल बिछाकर आइदान का बास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर 5 किलो गांजा और 500 ग्राम डोडा-पोस्त जब्त किया है. उसके कब्जे से पुलिस ने एक बाइक भी बरामद की है.

पढ़ें : Robbery With Grocery Merchant: राजधानी में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, किराना व्यापारी से लूट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें-Action on encroachment in Jaipur: 2021 में जीरो टॉलरेंस नीति पर चला जेडीए का बुलडोजर...रामगढ़ बांध अब भी अतिक्रमण मु्क्त नहीं

डीएसटी प्रभारी हेमराज मीना का कहना है कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति से पूछताछ कर उसके कनेक्शन का पता लगाया जा रहा है. नशे की यह खेप कहां से लाया था और इसे कहां पहुंचाना था. इसके बारे में भी पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details