जयपुर. पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत क्रम-1 महानगर द्वितीय ने (POCSO court hearing ) सात साल की भतीजी से दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने वाले अभियुक्त (Paxo court sentenced life imprisonment) चाचा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. अदालत ने अभियुक्त पर अर्थदंड लगाते हुए कहा है कि अभियुक्त को शेष जीवन जेल में रखा जाए.
POCSO court hearing: भतीजी से दुष्कर्म कर हत्या करने वाले अभियुक्त को आजीवन कारावास - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज
पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत ने सात साल की भतीजी से दुष्कर्म करके उसकी हत्या करने वाले अभियुक्त चाचा (POCSO court sentenced life imprisonment) को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.
अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक ने अदालत को बताया कि सात साल की बच्ची अपने परिजनों के साथ विश्वकर्मा थाना इलाके में रहती थी. वहीं पास ही उसका चाचा अपनी मां के साथ रहता था. 23 दिसंबर 2020 को बच्ची के परिजन मजदूरी पर चले गए और वह हमेशा की तरह अपनी दादी के पास खेलने आ गई. यहां अभियुक्त ने शराब के नशे में बच्ची को देखकर नियत बिगाड़ ली और उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद अभियुक्त ने अपना कृत्य छिपाने के लिए बच्ची की हत्या कर दी और शव को घर में ही ड्रम के नीचे छिपा दिया. दूसरी ओर बच्ची के लापता होने पर परिजनों ने उसे आसपास तलाश किया. इस दौरान अभियुक्त भी बच्ची को तलाश करने का नाटक करने लगा. आखिर में पुलिस को अभियुक्त पर शक होने पर उसके घर की तलाशी ली गई. जहां बच्ची का शव कमरे में रखे ड्रम के नीचे दबा मिला. इस पर पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया और अदालत में आरोप पत्र पेश किया.