राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विदेशी पर्यटक की जेब से जेबकतरे ने उड़ाए 50 हजार रुपए, पुलिस ने दबोचा - परकोटे

जयपुर घूमने आए एक विदेशी पर्यटक की जेब से जेबकतरे ने 50 हजार रुपए उड़ा दिए. हालांकि समय रहते पर्यटक को इसकी भनक लगी और वह चिल्लाने लगा. ऐसे में बस स्टैण्ड के पास ही खड़े यातायात पुलिसकर्मी ने जेबकरते को दबोच लिया.

exotic tourists, jaipur news

By

Published : Jul 30, 2019, 10:15 PM IST

जयपुर.गुलाबी शहर के पर्यटन स्थल पिछले कई दिनों से सैलानियों से आबाद है. यहां के अधिकतर पर्यटन स्थलों पर विदेशी पर्यटकों की आवाजाही देखी जा सकती है. लेकिन इन विदेशी पर्यटकों पर जेबकतरों की नजर पड़ने लगी है. जेबकतरे ने लो-फ्लोर बस में बैठे विदेशी पर्यटक की जेब पर हाथ साफ कर दिया.

विदेशी पर्यटक की जेब से जेबकतरे ने उड़ाए 50 हजार रुपए

ये पूरा घटनाक्रम तब हुआ जब जयपुर के परकोटे को वर्ल्ड हेरिटेज सूची में शामिल किया गया है. पर्यटक लो-फ्लोर बस में बैठकर शहर की चारदीवारी का दीदार कर रहा था. ऐसे में पहले ही बस में धाक जमाए बैठे एक शातिर ने किसी तरीके से विदेशी पर्यटक के पास आकर खड़ा हो गया. ऐसे में पर्यटक की नजरों से खेलकर शातिर ने अपनी कलाकारी दिखाई और जेब से 50 हजार रुपए पार कर दिया. जब शातिर बस से उतर कर भागने लगा तब पर्यटक को शक हुआ और वह चोर-चोर चिल्लाने लगा. वहीं सड़क के पास ही खड़े यातायात पुलिसकर्मी ने पीछा कर जेबकतरे को दबोच लिया.

यह भी पढ़ेंः 60 लाख का गुटखा लूट मामले में खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

इसके बाद यातायात पुलिस ने पर्यटक को उसके 50 हजार रुपए लौटाए और शातिर को पकड़ लिया. ये पहली बार नहीं हुआ, जब लो-फ्लोर बस में विदेशी पर्यटक की जेब पर हाथ साफ किया गया हो. इससे पहले भी कई बार ऐसे शातिर जेबकतरे रुपए उड़ा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details