जयपुर.एसीबी के जयपुर स्पेशल यूनिट द्वितीय ने सीकर में ट्रैप की कार्रवाई को (PNB branch manager and clerk arrested ) अंजाम देते हुए पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच मैनेजर और लिपिक को 5000 रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में उपस्थित होकर शिकायत दी थी कि पंजाब नेशनल बैंक की हरदास का बास शाखा के ब्रांच मैनेजर विजय सिंह मीणा और लिपिक मयंक गौड़ की ओर से 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है. इस पर परिवादी की शिकायत का सत्यापन किया गया और सत्यापन के बाद ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए रिश्वतखोर ब्रांच मैनेजर व लिपिक को गिरफ्तार कर लिया गया.
पढ़ेंः ACB Action In Jodhpur: शिक्षा विभाग का प्रशासनिक अधिकारी 25 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
एनओसी जारी करने की एवज में मांगी रिश्वतःडीजी एसीबी बीएल सोनी ने बताया कि परिवादी के मुद्रा लोन खातों को बंद करने के बाद एनओसी जारी करने की एवज में ब्रांच मैनेजर और लिपिक की ओर से प्रति खाता 10 हजार रुपए के हिसाब से 20 हजार की रिश्वत मांगी गई. इसके बाद समझौता 5 हजार रुपए में तय हुआ, जिसके बाद एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर ब्रांच मैनेजर और लिपिक को रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की ओर से भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया गया है. इसके साथ ही दोनों आरोपियों के आवास व अन्य ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.