जयपुर.भारत में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. देश में अब तक कोरोना वायरस के 181 मरीज सामने आ चुके हैं. बता दें कि देश में फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को 4 बजे सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे. राजस्थान से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता और एसीएस मेडिकल रोहित कुमार सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम से जुड़ेंगे. इस दौरान प्रदेश सरकार नरेगा श्रमिकों को सवैतनिक अवकाश देने की मांग रखेगी.
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारियों और आगामी निर्देशों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने को लेकर की जा रही तैयारियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विस्तार पूर्वक चर्चा होगी. साथ ही आगामी समय में इस संक्रमण को किस तरह से रोका जाए, इसको लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे.