राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में आकाशीय बिजली से 20 मौतों पर PM ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा

रविवार के दिन राजस्थान के चार जिलों में आकाशीय बिजली (Lightning Strike) से हुई 20 मौतों पर पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने दुख जताया है. उन्होंने मृतक आश्रितों के लिए 2-2 लाख रुपए की घोषणा की है.

deaths in Rajasthan due to lightning
deaths in Rajasthan due to lightning

By

Published : Jul 12, 2021, 12:06 PM IST

जयपुर.आकाशीय बिजली गिरने से जयपुर में 12 लोगों की मौत हो गई है. कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं पूरे प्रदेश की बात करें तो जयपुर के अलावा कोटा, झालावाड़ और धौलपुर में कुल 20 लोगों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से दर्ज की गई है.

पीएम ने जताई संवेदना

आमेर महल के सामने पहाड़ी पर स्थित वॉच टावर पर रविवार को आकाशीय बिजली गिरी थी. जिसमें 11 लोगों की मौत हुई थी. मृतक आश्रितों के लिए जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मृतकों शीघ्र 5-5 लाख रुपये और घायलों को नियमानुसार राशि देने के निर्देश दिए. वहीं पीएम मोदी ने भी आज मुआवजे की घोषणा की है.

PM मोदी का ट्वीट

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान के कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. इससे अत्यंत दुख हुआ है. मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. शोक व्यक्त करने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से राजस्थान के कुछ हिस्सों में बिजली गिरने से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है.

पढे़ंःजयपुर वज्रपात का LIVE वीडियो, 45 से 50 सैलानियों पर ऐसे गिरी थी आकाशीय बिजली

आपदा कंट्रोल रूम द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार जयपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 11 जनों की मृत्यु हुई है. जिसमें जीशान्त पुत्र ईसाक, शोयब पुत्र मो. समीम, मो. शा​किब पुत्र मो. सगौर, नाजिम पुत्र अब्दुल, शिवानी, आरीफ पुत्र बाबुदीन, राजादास पुत्र निखिल दास, वैभव जाखड़ पुत्र महेश जाखड़, अभिनीष सिंह पुत्र बलदेव सिंह, अमित शर्मा पुत्र गुरूवर्धन, अमन मीणा पुत्र भोलू राम है.

झालावाड़ में आकाशीय बिजली गिरने से प्रकाश चन्द भील पुत्र कालूलाल (उम्र 22 वर्ष) निवासी लाल गांव पंचायत समिति सलौलिया तहसील सुनेल तथा बारां में दीपक भील पुत्र ललीया भील (उम्र 20 वर्ष) निवासी बहरोई के पास उण्डा खोरा पंचायत उजरौण्डा तह शाहबाद तथा कोटा में आकाशीय बिजली गिरने से 4 बच्चों की मृत्यु हो गई एवं 8 बच्चे घायल हो गए.

पढ़ेंःजयपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 12 की मौत, मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये देने के निर्देश दिए

धौलपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 3 बच्चों लवकुश पुत्र अंतरसिंह उम्र 15 वर्ष निवासी कुदीना गांव, बाड़ी , विपिन पुत्र रामवीर सिंह उम्र 12 वर्ष निवासी कुदीना गांव, भोलू पुत्र रामवीर सिंह उम्र 10 वर्ष निवासी कुदीना गांव की मृत्यु हो गई.

दरअसल रविवार रात को जयपुर के आमेर महल के सामने बने वॉच टॉवर पर आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, वहीं दर्जनों लोगों के घायल होने की सूचना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details