जयपुर. अमेरिका की डेटा इंटेलीजेंस फर्म मॉर्निंग कंसल्ट (Morning Consult) के सर्वे में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को दुनिया का सबसे पसंदीदा नेता चुना गया है. अप्रूवल रेटिंग ( Approval Rating) के मामले में वैश्विक नेताओं की लिस्ट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले स्थान पर हैं. PM मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया है.
दुनिया के नंबर वन नेता बने PM मोदी, जो बाइडेन को भी छोड़ा पीछे - पीएम मोदी की रेटिंग
मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे के वैश्विक नेताओं की लिस्ट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले स्थान पर हैं. पीएम मोदी के अतिरिक्त विश्व के सिर्फ दो नेताओं को 60 से अधिक की रेटिंग मिली है.
![दुनिया के नंबर वन नेता बने PM मोदी, जो बाइडेन को भी छोड़ा पीछे prime minister modi, approval rating of pm modi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12973243-thumbnail-3x2-kkk.jpg)
मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे के मुताबिक पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 70 फीसदी है और यह रेटिंग दुनिया के शीर्ष 13 नेताओं में सबसे ज्यादा है. पीएम मोदी दूसरे वैश्विक नेताओं की तुलना में बेहतर काम कर रहे हैं. इस लिस्ट में पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेज मैनुएल लोपेज ओबराडोर हैं जिनकी अप्रूवल रेटिंग 64 है जबकि वहीं तीसरे नंबर पर इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी है जिनकी रेटिंग 63 है.
बता दें, चौथे नंबर पर 52 रेटिंग के साथ जर्मनी की चांसलर एंजिला मार्केल हैं, जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इस अप्रूवल लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं. जो बाइडेन की अप्रूवल रेटिंग 50 से भी कम है.