राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

108th Indian science congress: इस बार राजस्थान में होगा इंडियन साइंस कांग्रेस का आयोजन, पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन... - 108th Indian science congress

108वीं 'इंडियन साइंस कांग्रेस' इस बार राजस्थान में आयोजित (108th Indian science congress in Rajasthan) होगी. अगले साल 3 से 7 जनवरी तक इसका आयोजन मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर में किया जाएगा. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे. देश-विदेश से वैज्ञानिक इस कांग्रेस में विज्ञान की नवीन चुनौतियों और भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे.

108th Indian science congress in Rajasthan
इण्डियन साइंस कांग्रेस का आयोजन

By

Published : Mar 24, 2022, 7:18 PM IST

जयपुर. भारतीय विज्ञान कांग्रेस संस्था की ओर से आयोजित होने वाली 108वीं 'इंडियन साइंस कांग्रेस' इस बार राजस्थान में आयोजित की जाएगी. इस बार यह कांग्रेस राजस्थान के उदयपुर स्थित मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में अगले साल 3 से 7 जनवरी तक आयोजित होगी. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi to inaugurate 108th Indian Science Congress in Rajasthan) करेंगे.

राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस के अंतर्गत राजस्थान में चिल्ड्रन साइंस कम्युनिकेशन मीट, वीमेन साइंस कांग्रेस, साइंस एग्जीबिशन, साइंस एंड सोसाइटी आदि के आयोजन होंगे. राज्यपाल कलराज मिश्र ने विज्ञान कांग्रेस के आयोजन को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि विज्ञान से जुड़े अधुनातन ज्ञान और नवीनतम उपलब्धियों के आलोक में यह कांग्रेस विमर्श के नए रास्ते खोलेगी. विज्ञान कांग्रेस के संबंध में गुरुवार को राज्यपाल से मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह, भारतीय विज्ञान कांग्रेस संस्था की जनरल प्रेसिडेंट प्रो. विजय लक्ष्मी सक्सेना और पूर्व प्रेसिडेंट प्रो. अशोक सक्सेना ने मुलाकात की. देश-विदेश से वैज्ञानिक इस कांग्रेस में विज्ञान की नवीन चुनौतियों और भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे. राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन भारत सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से किया जाता है.

पढ़ें:Deep Ocean Mission: खनिज खोज पर ₹150 करोड़ का आवंटन, एक फूटी कौड़ी भी खर्च नहीं, संसदीय समिति ने मांगा जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details