जयपुर. राहुल गांधी शुक्रवार को पीलीबंगा में किसान सभा संबोधित करने पहुंचे. जहां राहुल गांधी को CM अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रतीक रूप में हल देकर स्वागत किया. इस दौरान राहुल गांधी ने कृषि कानून को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. गांधी ने कहा कि नए कृषि कानूनों से PM मोदी अपने उद्योगपति मित्रों के लिए रास्ता साफ करना चाहते हैं.
राहुल गांधी ने कृषि कानून को समझाते हुए कहा कि जो सरकार कृषि कानून लेकर आई है, मीडिया भी उनकी है. ऐसे में मैं बता रहा हूं कि कृषि कानून के पीछे सरकार का क्या लक्ष्य है. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र के तीनों कानूनों में पहला कानून मंडी को मारने, खत्म करने का कानून है. दूसरा कानून जैसे ही लागू होगा, हिंदुस्तान में अनलिमेटेड जमाखोरी चालू हो जाएगी. ये जमाखोरी हिंदुस्तान के अरबपति लोग करेंगे और तीसरा कानून किसानों के हाथ से न्याय छीनने का है.
राहुल गांधी ने कहा कल मैंने पार्लियामेंट में किसानों की मुद्दे पर भाषण दिया था. जिसमें नरेंद्र मोदी के कृषि कानून के लक्ष्य और इनकी सोच समझाएं हैं. आज भी लक्ष्य और सोच समझाएं हैं. तीनों कानून लागू हुए तो किसान के साथ 40 प्रतिशत लोग बेरोजगार हो जाएंगे. मजदूर, छोटे मजदूर बेरोजगार हो जाएंगे.
मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ये कृषि कानून हम दो हमारे दो के लिए किया गया है. राहुल गांधी ने कहा कि चार लोग इस देश की सरकार चलाते हैं और उन्हीं चारों लोगों के लिए ये सब हो रहा है. जिस तरह नोटबंदी और जीएसटी को लाया गया उसी तरह नरेन्द्र मोदी इन कृषि कानूनों के जरिए अपने उद्योगपति मित्रों का रास्ता साफ करना चाहते हैं.
कांग्रेस का लक्ष्य कृषि किसी एक के हाथ में न जाए
राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान का सबसे बड़ा बिजनेस कृषि है. आज इस बिजनेस में 40 प्रतिशत जनता शामिल हैं. करोड़ों लोग मिलकर इस बिजनेस को चलाते हैं. कांग्रेस का लक्ष्य रहा है कि ये किसी एक व्यक्ति के हाथ में नहीं जाए. इसके लिए कांग्रेस पार्टी साल से लड़ रही है लेकिन केन्द्र की सरकार इसे खत्म करना चाहती है.