जयपुर.देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में वृद्धि होने लगी है. बढ़ते मामलों के बीच केंद्र (PM Modi Video Conferencing with CM of states) और राज्य सरकारें गंभीर हो गईं हैं. देश में कोविड को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अप्रैल को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़ (CM Ashok Gehlot to Join PM Modi VC) सकते हैं.
27 अप्रैल को 12 बजे होगी वीसी: जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अप्रैल को 12:00 बजे से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे. इसके लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को सूचना दे दी गई है. राजस्थान में भी टेक्निकल टीम को इस वीसी के लिए अलर्ट मोड पर किया गया है. संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़कर प्रदेश में कोरोना के हालातों और व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत जानकारी दे सकते हैं.
सीएम गहलोत ने पहले ही जताई चिंता:दिल्ली सहित कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में हुई बढ़ोतरी के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से विदेश से आने वाले यात्रियों, खास कर चीन से आने वाले यात्रियों पर रोक लगाने की अपील की थी. इसका कारण उस वक्त चीन में लगातार बढ़ता कोरोना संक्रमण था. गहलोत ने कहा था कि चीन के आवागमन पर सरकार को विचार करना चाहिए.