जयपुर. राजस्थान के बूंदी जिले में हुए दुघर्टना पर पीएम मोदी ने ट्वीट करके दुख व्यक्त किया है. पीएम मोदी में अपने ट्वीट में लिखा है कि 'राजस्थान के बूंदी में बस के नदी में गिर जाने के समाचार से अत्यंत दुख पहुंचा है. इस हादसे में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. दुख की इस घड़ी में मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं, साथ ही कामना करता हूं कि हादसे में घायल हुए लोग शीघ्र स्वस्थ हों'
बूंदी हादसे को लेकर PM मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख - पीएम मोदी का नया ट्वीट
राजस्थान के बूंदी में हुए दुर्घटना को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट किया है. ट्वीट में पीएम ने लिखा है कि इस दुख की घड़ी में वे मृतकों के परिजनों के साथ हैं.
बूंदी हादसे को लेकर पीएम मोदी ने किया ट्वीट
यह भी पढ़ें-बूंदी हादसा : मायरा लेकर जा रहे लोगों से भरी बस नदी में गिरी, 24 लोगों की मौत की पुष्टि
बता दें कि राजस्थान के बूंदी जिले के केशवरायपाटन इलाके में मायरा लेकर जा रहे लोगों से भरी बस नदी में पलट गई. इस हादसे में अब तक 24 लोगों की मौत हो गई है. बस में करीब 28 लोग सवार थे. जानकारी में बताया जा रहा है कि यह हादसा बस चालक की लापरवाही के कारण हुआ है.
Last Updated : Feb 26, 2020, 7:22 PM IST