जयपुर.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के जयपुर स्थित पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्थान (CIPET) का उद्घाटन किया और राज्य के बांसवाड़ा, सिरोही, हनुमानगढ़ और दौसा जिलों में चार नए चिकित्सा महाविद्यालयों की आधारशिला भी रखी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1300 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 4 नए मेडिकल कॉलेज का गुरुवार को शिलान्यास किया.
इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि विकास को स्वास्थ्य से जोड़ने की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री ने की है और देश की लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल सके इसे लेकर कई अलग-अलग कार्यक्रम केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे हैं.
पढ़ेंःपीएम मोदी ने की सीएम गहलोत की प्रशंसा, कहा-वे मेरे अच्छे मित्र...उन्हें मुझपर भरोसा
प्रधानमंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर सीआईपीईटी यानी 'सिपेट' का उद्घाटन और चारों चिकित्सा महाविद्यालयों का शिलान्यास किया. उद्घाटन और शिलान्यास समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और गजेंद्र सिंह शेखावत सहित अन्य मंत्री और जन प्रतिनिधि सम्मिलित हुए.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना में अब तक 2 करोड़ लोगों को लाभ मिल चुका है. इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान के 33 जिलों में से जिलों को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल चुकी है जिसमें से तकरीबन 15 मेडिकल कॉलेज शुरू भी हो चुके हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करते हुए कहा कि जालौर प्रतापगढ़ और राजसमंद जिले में भी मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव तैयार किया जाए.
वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की आयुष्मान योजना का बेहतर लाभ लोगों को मिल सके इसे लेकर उन्होंने इसका विस्तार किया है और मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की भी जानकारी उन्होंने दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीतापुरा स्थित केंद्रीय पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग संस्थान का उद्घाटन भी किया. इस मौके पर लोक सभा स्पीकर ओम बिरला केंद्रीय राज्य मंत्री भगवंत खूबा प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत अन्य नेता उपस्थित रहे.
पढ़ें-सीएम गहलोत ने PM मोदी से जालोर, प्रतापगढ़ और राजसमंद में मेडिकल कॉलेज खोलने का किया आग्रह
इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान के 33 जिलों में से जिलों को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल चुकी है. जिसमें से तकरीबन 15 मेडिकल कॉलेज शुरू भी हो चुके हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करते हुए कहा कि जालौर, प्रतापगढ़ और राजसमंद जिले में भी मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव तैयार किया जाए.
वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की आयुष्मान योजना का बेहतर लाभ लोगों को मिल सके इसे लेकर उन्होंने इसका विस्तार किया है और मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की भी जानकारी उन्होंने दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीतापुरा स्थित केंद्रीय पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग संस्थान का उद्घाटन भी किया. इस मौके पर लोक सभा स्पीकर ओम बिरला केंद्रीय राज्य मंत्री भगवंत खूबा प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत अन्य नेता उपस्थित रहे.
1300 करोड़ रुपये की होगी लागत, 520 करोड़ खर्च करेगी राज्य सरकार
सिरोही, हनुमानगढ़, बांसवाड़ा एवं दौसा जिला मुख्यालयों में पर बन रहे इन चार चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रत्येक की लागत 325 करोड़ रूपये हैं. केंद्र तथा राज्य सरकार के बीच 60:40 के अनुपात में लागत वहन की जाएगी. इस तरह चारों मेडिकल कॉलेजों के निर्माण में राज्य सरकार 520 करोड़ रूपये खर्च करेगी.
मेडिकल कॉलेज से होंगे फायदे