राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पीएम मोदी ने की सीएम गहलोत की प्रशंसा, कहा- वे मेरे अच्छे मित्र...उन्हें मुझपर भरोसा - 4 मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास

सीएम अशोक गहलोत ने पीएम मोदी के सामने प्रदेश की मांगें रखीं तो पीएम मोदी ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि हमारी राजनीतिक विचारधारा अलग-अलग है, लेकिन विकास के काम में राजनीति कभी आड़े नहीं आती. गहलोत मेरे अच्छे मित्र हैं और उन्हें मुझ पर भरोसा है.

जयपुर न्यूज, jaipur news
पीएम मोदी और सीएम गहलोत

By

Published : Sep 30, 2021, 3:42 PM IST

Updated : Sep 30, 2021, 4:55 PM IST

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ करते हुए उन्हें अच्छा मित्र बताया है. सीएम अशोक गहलोत ने पीएम मोदी के सामने प्रदेश के विकास को लेकर कई मांगें रखीं हैं. इसपर पीएम ने सीएम गहलोत की तारीफ करते हुए कहा कि हमारी राजनीतिक विचारधारा अलग-अलग है, लेकिन विकास के काम में राजनीति कभी आड़े नहीं आएगी. आज उन्होंने प्रदेश के विकास की बड़ी सूची सामने रखी और लोकतंत्र में होना भी यही चाहिए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मुझ पर भरोसा है.

दरअसल, 30 सिंतबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रदेश के 4 मेडिकल कॉलेज शिलान्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी वीसी के जरिए शिलान्यास किया. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कहा कि राजस्थान में 33 जिलों में से 30 में मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली है जिनमें से 15 जिलों में कॉलेज चल रहे हैं.

पीएम मोदी और सीएम गहलोत

पढ़ें-सीएम गहलोत ने PM मोदी से जालोर, प्रतापगढ़ और राजसमंद में मेडिकल कॉलेज खोलने का किया आग्रह

सीएम गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करते हुए कहा कि प्रदेश के 3 जिले जालोर, प्रतापगढ़ और राजसमंद में मेडिकल कॉलेज नहीं है. ऐसे में अगर केंद्र सरकार इन तीनों जिलों में भी मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा कर दे तो एक स्वर्णिम इतिहास बन जाएगा. प्रदेश के जो आदिवासी अंचल क्षेत्र हैं, वहां पर भी लोगों को बेहतर मेडिकल सुविधा के साथ-साथ प्रदेश को और अधिक डॉक्टर मिल पाएंगे. जिससे कि स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोतरी होगी.

पढ़ें-अभियान पर ग्रहण ! प्रशासन शहरों और गांवों के संग अभियान पर चुनाव आयोग का ग्रहण, 4 जिले होंगे प्रभावित

सीएम गहलोत ने RDPL कंपनी को फिर से शुरू करने की मांग की

CM अशोक गहलोत ने कोविड मैनेजमेंट को लेकर कहा कि 'कोरोना की दोनों वेव में काफी अच्छा काम किया. ऑक्सीजन की कुछ दिक्कत हुई, लेकिन अब उसके भी इंतजाम किये गए हैं. राजस्थान कोविड की थर्ड लहर को लेकर पूरी तरह से तैयार है. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 के बाद से 23 मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति दी है, 7 शुरू हो चुके हैं, 4 का शिलान्यास कर दिया गया है. विश्वास है कि नए मेडिकल कॉलेज का निर्माण राज्य सरकार के सहयोग से तय समय में होगा.

पढ़ें-जयपुरः REET Paper लीक के मुख्य आरोपी बत्तीलाल का शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के साथ फोटो वायरल

विकास के काम में राजनीति नहींः पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अनोखे अंदाज में कहा कि CM अशोक गहलोत ने राजस्थान के विभिन्न पेंडिंग कामों की सूची गिनाई है. गहलोत को मुझ पर भरोसा है . मोदी ने कहा- 'हमारी राजनीतिक विचारधारा अलग जरूर है, लेकिन विकास के काम में राजनीति कभी आड़े नहीं आती. गहलोत को अपना अच्छा मित्र बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र में यही होना चाहिए. इससे पहले भी पीएम एक बार कोरोना से जुड़ी VC में गहलोत की तारीफ कर चुके हैं. कांग्रेस नेता अधिकांश भाषणों में उसका उल्लेख भी करते रहे हैं.

Last Updated : Sep 30, 2021, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details