बीकानेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्कूली विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम (PM Modi Pariksha Par Charcha Program) का आयोजन एक अप्रैल को होगा. प्रधानमंत्री के विद्यार्थियों के साथ संवाद के आयोजन का प्रसारण विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से किया जाएगा. उसको लेकर प्रदेश के सरकारी और निजी विद्यालयों में विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री के संवाद से जोड़ने और उन्हें सुनाने के लिए शिक्षा विभाग ने सभी संस्था प्रधान को निर्देश जारी करते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का आदेश दिया है.
शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए आदेशों में शिक्षा निदेशक कानाराम ने सभी संभागीय संयुक्त निदेशक को निर्देश देते हुए विद्यालयों में टीवी की व्यवस्था के साथ ही डीटीएच और सेटेलाइट सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए और जहां पर किसी तरह की व्यवस्था नहीं है. वहां पर लैपटॉप, कम्यूटर मोबाइल के जरिए विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री का लाइव उद्बोधन सुनाने और दिखाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.