राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Pariksha Par Charcha Program: पीएम मोदी करेंगे स्कूली बच्चों से संवाद...प्रदेश में कार्यक्रम को लेकर आदेश जारी - Bikaner latest news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अप्रैल को देशभर में स्कूली विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम (PM Modi Pariksha Par Charcha Program) में शामिल होंगे. नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले इस समारोह का प्रसारण देशभर में अलग-अलग प्लेटफार्म के माध्यम से किया जाएगा. प्रदेश में सरकारी और निजी स्कूलों में इस कार्यक्रम की व्यवस्था को लेकर शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए हैं.

Pariksha Par Charcha Program
Pariksha Par Charcha Program

By

Published : Mar 31, 2022, 5:18 PM IST

बीकानेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्कूली विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम (PM Modi Pariksha Par Charcha Program) का आयोजन एक अप्रैल को होगा. प्रधानमंत्री के विद्यार्थियों के साथ संवाद के आयोजन का प्रसारण विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से किया जाएगा. उसको लेकर प्रदेश के सरकारी और निजी विद्यालयों में विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री के संवाद से जोड़ने और उन्हें सुनाने के लिए शिक्षा विभाग ने सभी संस्था प्रधान को निर्देश जारी करते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का आदेश दिया है.

शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए आदेशों में शिक्षा निदेशक कानाराम ने सभी संभागीय संयुक्त निदेशक को निर्देश देते हुए विद्यालयों में टीवी की व्यवस्था के साथ ही डीटीएच और सेटेलाइट सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए और जहां पर किसी तरह की व्यवस्था नहीं है. वहां पर लैपटॉप, कम्यूटर मोबाइल के जरिए विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री का लाइव उद्बोधन सुनाने और दिखाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें . Kota JK Loan : नवजात बच्चों की मौत पर बदनामी झेल चुका अस्पताल अब बना रहा रिकॉर्ड...

कक्षा 10 और 12 के विद्यार्थियों को छूट
शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कक्षा 10 और 12वीं के विद्यार्थियों को छूट दी गई है. बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने के कारण इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को यह छूट दी गई है. विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम के बाद सभी संस्थान प्रधानों को कार्यक्रम को लेकर की गई व्यवस्था एवं विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था के फोटो भेजने के भी निर्देश दिए गए हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details