जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार अलवर गैंगरेप मामले पर सवाल उठाने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री लगातार उन पर उस समय से हमले कर रहे हैं जब से वह गुजरात के प्रभारी बनकर चुनाव में गए थे. उस समय उन्होंने कहा था कि मैं गुजरात का पानी रोक रहा हूं और उसके बाद से लगातार प्रधानमंत्री मोदी जहां जाते हैं मुझे ही टारगेट कर रहे हैं.
अलवर में हुई घटना पर उनका बोलना भी चुनाव जीतने का एक हथकंडा है जिसके तहत वह लगातार राजनीतिक आरोप लगा रहे हैं. नरेंद्र मोदी बिना किसी जानकारी के लगातार इन मसले पर बोल रहे हैं. वहीं इस मसले पर बसपा सुप्रीमो के बयान पर उन्होंने कहा कि मायावती का इस मसले पर कमेंट करना स्वाभाविक है. मायावती एक दलित नेता हैं और बसपा की मुखिया होने के नाते उनके सवाल उठाना बनता भी था. इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं है लेकिन प्रधानमंत्री जो कर रहे हैं वह केवल छठे और सातवें चरण में चुनाव जीतने के लिए एक राजनीतिक हथकंडा है.
वीडियोः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साधा पीएम मोदी पर निशाना 'भाजपा के नेता का इसमें नाम जरूर आ रहा है'
अलवर में हुई गैंगरेप की घटना के बाद से लगातार राजस्थान सरकार पर चाहे प्रधानमंत्री हो या अन्य नेता यह सवाल खड़े कर रहे हैं कि सरकार की शह पर चुनाव होने तक इस मसले को दबाया गया. लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मसले पर बोलते हुए कहा कि सरकार की ओर से किसी तरीके का कोई दबाव नहीं बनाया गया. जैसे ही मामला सामने आया पूरी कार्रवाई की गई.
गहलोत ने कहा कि इस मामले में कुछ मीडिया रिपोर्ट में सामने आया है कि भाजपा के पूर्व मंत्री और नेता हेमसिंह भड़ाना ने इस मामले में दबाव बनाया है. इस मामले की जांच हो रही है. अगर किसी नेता का इस मामले को दबाने में हाथ मिला तो उस पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि अब राजस्थान में पुलिस को मॉडल पुलिस बनाना उनका उद्देश्य है.
'क्रिएट हीगी डीवाईएसपी की नई पोस्ट'
उन्होंने कहा अगर थाने में कोई एफआईआर दर्ज नहीं होगी तो एसपी ऑफिस में व एफआईआर दर्ज होगी साथ ही एक डीवाईएसपी की नई पोस्ट इस तरह के मामलों को देखने के लिए क्रिएट की जा रही है जिसके आदेश जल्द ही जारी हो जाएंगे. साथ ही हर 4 महीने में वह खुद बैठकर कानून व्यवस्था का फीडबैक लेंगे.