राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में गिने चुने कार्यकर्ताओं ने ही सुनी PM मोदी की 'मन की बात' - pm mann ki baat programme telecast in jaipur bjp office

पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देशवासियों के समक्ष अपनी बात रखी. इस कार्यक्रम को लेकर वैसे तो भाजपा प्रदेश मुख्यालय में बड़ी संख्या में भीड़ नजर आती है. लेकिन इस बार रविवार को इस कार्यक्रम के प्रसारण के दौरान यहां गिने-चुने कार्यकर्ता ही नजर आई. जो खासा चर्चा का विषय बना रहा.

pm mann ki baat programme in jaipur, pm mann ki baat programme in jaipur bjp, pm mann ki baat programme telecast in jaipur bjp office, जयपुर भाजपा दफ्तर में पीएम के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण

By

Published : Nov 24, 2019, 4:32 PM IST

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए एक बार फिर देशवासियों के समक्ष अपनी बात रखी. 'मन की बात' कार्यक्रम को सुनने के लिए हर बार प्रदेश भाजपा मुख्यालय में बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता एकत्रित होते हैं. लेकिन इस बार राजधानी जयपुर में ही पार्टी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का कार्यक्रम फीका ही नजर आया.

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में गिने चुने कार्यकर्ताओं ने ही सुनी PM मोदी की 'मन की बात'

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के मन की बात सुनने के लिए बड़े सभागार में बड़ी एलईडी स्क्रीन तो लगाई गई. लेकिन उसे सुनने या देखने के लिए महज कुछ ही कार्यकर्ता यहां नजर आए. सभागार में लगाई गई अधिकतर कुर्सियां खाली रही. वहीं पार्टी का एक भी बड़ा पदाधिकारी या नेता इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचा. या फिर कहे कि बीजेपी दफ्तर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम सुनने के लिए अधिकतर लोग वही थे, जो बीजेपी दफ्तर में तैनात रहते हैं.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने देशवासियों से अपने मन की बात शेयर की, अयोध्या फैसले पर सराहा

हालांकि, ऐसा क्यों हुआ यह चर्चा का विषय जरूर बना रहा. कुछ लोगों का कहना है कि प्रदेश भाजपा मुख्यालय में संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भी नहीं थे और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी नहीं थे. लिहाजा, दोनों ही बड़े नेताओं के जयपुर से बाहर होने के कारण छोटे नेता व पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम से दूर रहे. क्योंकि, जब बड़े नेता जयपुर में ही नहीं है तो दूसरे कार्यकर्ता या पदाधिकारी आखिर अपना चेहरा दिखाने यहां क्यों आते.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details