जयपुर.सरकार नेप्रदेश में किसानों के हित में बड़ा फैसला करते हुए कुसुम ए योजना की अवधि 28 फरवरी तक बढ़ा दी (Kusum A Scheme Extended Till 28 February In Rajasthan) है. अब कुसुम ए योजना में पहले से पंजीकृत सोलर प्लांट लगाने वाले किसान 28 फरवरी तक ऊर्जा विकास निगम से पॉवर परचेज एग्रीमेंट कर सकेंगे. वहीं, प्रोजेक्ट सिक्योरिटी राशि भी 28 फरवरी तक जमा करा सकेंगे.
बंजर और अनउपजाऊ भूमि पर कुसुम योजना के तहत सोलर प्लांट :ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बुधवार को विद्युत भवन में विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान इस मामले में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. भाटी ने बताया कि सरकार बंजर और अनउपजाऊ भूमि पर कुसुम योजना में सोलर प्लांट लगाने की इस योजना के क्रियान्वयन (Kusum A Scheme In Rajasthan) को लेकर काफी गंभीर हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री किसानों को इस योजना में आसानी से वित्त पोषण के लिए केन्द्र सरकार से भी आग्रह कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें - अगर आपके पास भी है बंजर जमीन तो कर सकते हैं लाखों की कमाई, जानें क्या करना होगा
बैठक में शामिल अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि कुसुम ए योजना के क्रियान्वयन के लिए राज्य में राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम नोडल संस्था है. योजना में अब तक 13 परियोजनाओं में 14 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता के संयत्र स्थापित किए जा चुके हैं. कुसुम योजना के कंपोनेंट ए के तहत बंजर और बेकार भूमि पर आधा किलोवाट से 2 मेगावाट तक के सोलर प्लांट लगाने के लिए बैंकों से बिना कोलेटरल सिक्योरिटी के ऋण देने पर सहमति के बाद योजना की अवधि बढ़ाने की मांग की जाती रही है.