जयपुर.भले ही इंडिया अंडर-19 वर्ल्ड कप में जीत हासिल नहीं कर पाई. लेकिन राजस्थान के 2 खिलाड़ियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया है. अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से पहचान बनाने वाले राजस्थान के खिलाड़ी रवि बिश्नोई और आकाश चौधरी का गुरूवार को जयपुर लौटने पर स्वागत किया गया.
बता दें, कि दोनों खिलाड़ियों ने जयपुर पहुंचने के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दोनों खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन पर बधाई दी और हौसला अफजाई किया. रवि बिश्नोई ने फाइनल में सर्वाधिक चार और टूर्नामेंट में सर्वाधिक 17 विकेट लिए. जबकि आकाश ने भी बेहतर परफॉर्म किया. इस दौरान आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत समेत आरसीए पदाधिकारी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने अंडर 23 महिला क्रिकेट टीम के बेहतरीन प्रदर्शन करने और नॉकआउट दौर में पहुंचने पर भी बधाई दी. इसी के साथ आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने महिला खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए खिलाड़ियों और सिलेक्टर्स स्टाफ को 21-21 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की.
पढ़ेंः SPECIAL : चित्तौड़गढ़ में मत्स्याखेट में टूटते नियम, गंभीरी एनीकट की भी तोड़ दी दीवार