राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

क्रिकेट विश्वकप U-19 में शामिल राजस्थान के दो युवा खिलाड़ियों ने सीएम गहलोत से की मुलाकात - राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बुधवार को अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम में शामिल रहे प्रदेश के दो खिलाड़ियों (रवि विश्नोई और आकाश सिंह) ने मुलाकात की. इस दौरान सीएम गहलोत ने दोनों खिलाड़ियों को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, Under-19 Cricket World Cup
खिलाड़ी रवि विश्नोई और आकाश सिंह मुख्यमंत्री से मिले

By

Published : Feb 12, 2020, 10:47 PM IST

जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में खेली भारतीय टीम में शामिल रहे प्रदेश के 2 खिलाड़ियों रवि विश्नोई और आकाश सिंह ने मुलाकात की. इस दौरान सीएम गहलोत ने दोनों खिलाड़ियों को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

खिलाड़ी रवि विश्नोई और आकाश सिंह मुख्यमंत्री से मिले

उन्होंने जोधपुर निवासी रवि विश्नोई के कोच प्रद्युत सिंह चम्पावत और शाहरूख पठान को भी बधाई दी. इस दौरान मुख्यमंत्री से मिली आरसीए की महिला क्रिकेट टीम सलेक्टर्स गंगोत्री चौहान, मंजूलता शर्मा, वंदना डागा, आस्था माथुर और सुल्ताना खान ने स्कूली स्तर पर महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने का आग्रह किया.

पढ़ें- कॉलेजों के सत्यापन की Auditing के लिए मंत्री भाटी ने निरीक्षण दलों की निकाली लॉटरी

इस अवसर पर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के अध्यक्ष वैभव गहलोत, आरसीए के सचिव महेन्द्र शर्मा, संयुक्त सचिव महेन्द्र नाहर, राजस्थान रॉयल्स के उपाध्यक्ष राजीव खन्ना और आरसीए के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details